भाजपा के ‘गौत्र विज्ञापन’ पर विवाद, केजरीवाल चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत

भाजपा के ‘गौत्र विज्ञापन’ पर विवाद, केजरीवाल चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत
bjp, arvind kejriwal,

टुडे भास्कर डॉट कॉम
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक विज्ञापन में उनके समुदाय का कथित रूप से अपमान करने के कारण वह भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत करेंगे।
केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘ भाजपा पिछले कुछ दिनों से अपने कुछ विज्ञापनों में मुझ पर निजी हमला कर रही है। उन्होंने मुझ पर और मेरे बच्चों पर निशाना साधा। मैं चुप रहा क्योंकि अन्ना कहते हैं कि यदि कोई आप पर निजी हमला करे तो आपके भीतर उसे सहने की शक्ति होनी चाहिए लेकिन आज उन्होंने अपनी सीमा पार कर दी।’’ केजरीवाल ने कहा, ‘ उन्होंने पूरे समुदाय को ‘उपद्रवी’ कहा है। भाजपा की लड़ाई मुझसे है। उन्हें जो कुछ भी कहना है, मेरे खिलाफ कहें। उन्हें पूरे अग्रवाल समुदाय को निशाना नहीं बनाना चाहिए।’’
भाजपा के विज्ञापनों में केजरीवाल को निशाना बनाते हुए कहा गया है कि उन्होंने पिछले साल गणतंत्र दिवस परेड को बाधित करने की धमकी दी थी और वह इस वर्ष इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया गया। विज्ञापन में कहा गया है,‘ देश के करोड़ों लोग गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व मानते हैं, उस पर गर्व करते हैं और आपका उपद्रवी गोत्र इसमें व्यवधान डालने को तैयार था।’ केजरीवाल ने कहा, ‘यह अस्वीकार्य है और उन्हें पूरे समुदाय से माफी मांगनी चाहिए। हम निर्वाचन आयोग से शिकायत करेंगे कि भाजपा इतनी गिर गई है कि जातिगत हमले कर रही है। दिल्ली के लोग इस प्रकार की गाली गलौच की राजनीति पसंद नहीं करते हैं।’ आप प्रमुख ने इस मामले पर चर्चा करने के लिए अपने आवास पर पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक भी बुलाई है।

LEAVE A REPLY