-भाजपा नेतृत्व से आश्वासन मिलने के बाद अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने समाज से की भाजपा को जिताने की अपील
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह की भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के साथ मुलाकात हुई जिसके बाद योगी ने समाज से भाजपा को जिताने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय द्वारा उनके साथ संपर्क किया गया था जिसके बाद उन्होंने अपने कोर सदस्यों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के साथ नई दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय पर मुलाकात की। इस मुलाकात में योगी तेजपाल सिंह ने विनोद तावड़े को बताया कि उनके समाज ने हमेशा से ही भाजपा का साथ दिया है, लेकिन उनके समाज को पार्टी की ओर से कोई सम्मान नहीं दिया गया है। उनके समाज के किसी व्यक्ति को न तो कभी विधानसभा का टिकट दिया गया, न ही किसी आयोग अथवा काउंसिल अथवा प्राधिकरण में नेतृत्व प्रदान किया गया है। जिससे इतना बड़ा समाज उपेक्षित महसूस कर सकता है।
योगी तेजपाल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने उनकी सभी बातों को ध्यान से सुना और उन्हें निकट भविष्य में उचित भागीदारी दिए जाने की बात कही। तावडे ने कहा कि भाजपा ने भी हमेशा से योगी नाथ उपाध्याय समाज को सम्मान दिया है और आगे से भी आपके समाज की अनदेखी बिल्कुल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्ता में आते ही आप लोगों को उचित प्रतिनिधित्व देगी। उन्होंने कहा कि आपके जो लोग पहले से ही भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े हैं या हमारे मददगार हैं, वह इस चुनाव में भी पार्टी को दोबारा सत्ता प्रदान करने में सहयोग करें। हम आप लोगों के मान सम्मान को बरकरार रखेंगे।
भाजपा नेतृत्व से आश्वासन मिलने के बाद योगी तेजपाल सिंह ने उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में रहने वाले योगी नाथ उपाध्याय समाज के लोगों से भाजपा को मतदान करने की अपील की। योगी ने कहा कि हमारा समाज सदियों से हिंदुत्व का प्रचारक रहा है और भाजपा इस मत को सर्वाधिक सम्मान देती है। इस बैठक में चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के महामंत्री रामवीर भट्टी, सहित समाज की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्षचमन लाल, संगठन मंत्री संजय भाई और बागपत जिला प्रभारी डॉ रणवीर,चंडीगढ़ से रामदेव, अनिल भाई, राजस्थान से अनिल जोगी और चारथावल से नकुल उपाध्याय शामिल रहे।
फोटो- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के साथ खड़े हुए अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह व अन्य।