भाजपा नेता राजेश नागर ने सुनी  क्षेत्र वासियों की समस्या

भाजपा नेता राजेश नागर ने सुनी  क्षेत्र वासियों की समस्या
rajesh nagar bjp faridabad,

Todaybhaskar.com
Faridabad|  तिगांव विधानसभा के भतौला गांव स्थित रूप इन्कलेव सैक्टर-82 में आयोजित सम्मान समारोह में तिगांव विधान सभा भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर का क्षेत्र वासियों ने स्वागत किया गया। इस मौके पर उपस्थित निवासियों ने राजेश नागर का पगडी पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, पार्षद नरेश नम्बरदार व पूर्व पार्षद राजेश तंवर विशेष रूप से मौजूद थे।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए राजेश नागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहली ऐसी सरकार है जिसने जनता को 24 घण्टे बिजली मुहैया करायी, सुंदर सडके सहित कई ऐसी सुविधाएं जनता को दी है जिसका जनता लाभ उठा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर के प्रयासों से मंझावली का पुल जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा जिससे यहां के लोगों को आवागमन करने में और भी आसानी होगी उन्होंने कहा कि यह मांग पिछले 30 वर्षो से थी जिसे भाजपा के शासनकाल में पुरा किया गया इसी तरह गांवों को शहरों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है जहां आज शहरों की तरह सुंदर पार्क, पक्की नालियां, मजबूत सडके सहित बिजली पानी की समस्या पूरी तरह से समाप्त जैसी सुविधाएं आज गांव वासियों को मिल रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के निवासी काफी प्रफुल्लित है। इसी तरह कई तरह की ऐसी योजनाएं लागू की गयी है जिसका सीधा सीधा लाभ आम जन तक पहुंच रहा है जैसे सस्ता राशन, सुकन्या योजना, लाडली योजना सहित उन घरों में गैस सिलेण्डर पहुंचाना जहां आज तक केवल और केवल चूल्हा ही जलाया जाता था।
राजेश नागर ने कहाकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृतव में देश ने उनके कार्यकाल में जो उपलब्धियां पाई है वह किसी भी सत्ता के कार्यकाल में नहीं पाई है। उसी तरह हरियाणा के विकास पुरूष मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भी हरियाणा दिन दुगनी रात चौगनी उन्नति कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता आज भाजपा की नीतियों व योजनाओं का लाभ उठा रही है।
इस अवसर पर उपस्थितजनों ने राजेश नागर के समक्ष कुछ समस्याएं रखी जिसे राजेश नागर ने सुना एवं उन्हें हल करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अजयवीर सरपंच गांव भतौला, वीर ङ्क्षसह नम्बरदार,  एडवोकेट हंसराज करहाना, किशन नागर, जगत नेता जी, गजराज सरपंच, प्रकाश मैम्बर, जगत सिह मैम्बर, मुनेश कुमार, जयप्रकाश इस्पेक्टर, देविन्द्र खारी प्रधान रूप इन्कलेव, बलजीत सिंह, हवा ङ्क्षसह राठी, संजय चंदीला, रमानंद अग्रवाल, महावीर सिंह, दीपक भारद्वाज, सुभाष बक्शी, सुभाष चंदीला ब्लाक समिति मैम्बर, बाबूराम अधाना, विजय नागर, राकेश गर्ग, खेर ङ्क्षसह बावा जी, बाबू समरवीर, घनश्याम भारद्वाज सरपंच, आर के शर्मा, महावीर सिंह, संजय चंदीला, फिरे चंदीला, एडवोकेट हंसराज कपासिया, गजराज चंदीला सहित गांव भतौला की सरदारी, गांव बुढैना की सरदारी, गांव खेेडीकला, लेहडोला, कौराली, फरीदपुर की सरदानी उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY