घर में सेवा के माहौल ने राजेश को बनाया सेवक

घर में सेवा के माहौल ने राजेश को बनाया सेवक
rajesh nagar bjp
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर

YASHVI GOYAL
todaybhaskar.com I faridabad
-भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर की सौम्यता उन्हें दूसरों से अलग करती है
बचपन से ही घर में सेवा का माहौल देखकर पले-बढ़े राजेश नागर स्वयं भी सुबह से ही लोगों की परेशानियां सुनने व उनका काम करवाने में जुट जाते हैं। उनका यह गुण उन्हें अन्य नेताओं से अलग करता है और उन्हें समाज का सच्चा सेवक स्थापित करता है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर से टुडे भास्कर डॉट कॉम की टीम ने मिलकर उनके विचार जाने।
राजेश नागर का परिवार वास्तव में राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत है। यही कारण है कि उनके पिता रूप सिंह नागर आरएसएस की शाखाओं में जाते रहे हैं। भाजपा नेता राजेश नागर ने बताया कि मेरे पिता रूप सिंह नागर जनता के बीच रहकर लोगों के काम करवाते थे। कहीं पर भी कोई काम जनता की कोई परेशानी हो तो वह लोग मेरे पिताजी के पास आया करते थे। जिन्हें देखते हुए मैं बड़ा हुआ हूं। धीरे धीरे यही सेवा भाव हमारे अंदर भी आया और मैं लोगों के लिए काम करने लगा।
नागर बताते हैं कि तिगांव विस के बच्चे पढें़- लिखें व गांव का नाम रोशन करें इसके लिए मैंने उद्योग मंत्री विपुल गोयल के सहयोग से तिगांव में आईटीआई का काम जल्द से जल्द शुरू करवाया है। इसके साथ ही नीमका में भी पॉलिटेकनीक बनकर तैयार है जिसमें इसी शैक्षिक सत्र से दाखिले शुरू हो जाएंगे।
शहर में हरियाणा के सीएम की कार्यशैली के प्रश्र पर नागर ने कहा कि हर किसी का अपना तरीका होता है कोई शांत रहकर काम करता है तो कोई दिखाकर काम करता है। सीएम मनोहर लाल शांत छवि वाले ईमानदार नेता हैं। उनके राज में कोई भी घोटाला सामने नहीं हुआ और पूरे हरियाणा में उनके नेतृत्व में विकास कार्य भी चल रहे हैं। वह बताते हैं कि तिगांव विस क्षेत्र में उनका एजेंडा विकास था और विकास ही रहेगा।

संक्षिप्त परिचय
नाम-राजेश नागर
एजुकेशन-अन्डऱ ग्रेजुएट
पद-भाजपा के वरिष्ठ नेता
पिता का नाम-रूप सिंह नागर।
पृष्ठभूमि-समाजसेवा।

LEAVE A REPLY