भाजपा नेता राजेश नागर ने किया ध्वजारोहण

भाजपा नेता राजेश नागर ने किया ध्वजारोहण
rajesh nagar bjp faridabad,

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। आरपीएस सिटी सैक्टर 88, पीयूष साईट रेजीडेन्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 75 बीपीटीपी फरीदाबाद द्वारा स्वतत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथी के रूप में तिगांव विधानसभा क्षेेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान गाकर की गयी। जिसमें समस्त पदाधिकारियों सहित क्षेत्रवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर श्री राजेश नागर ने कहा  आजादी एक ऐसा शब्द जो की जुबान पर आते ही अपने आप में हर किसी के मन में एक अजब फु र्ती और उर्जा का संचार करता है और जब अपने देश भारत की आजादी की बात होती है तो न जाने कितने वीर जवान, बूढ़े, बच्चे, महिलाये हर कोई इस आजादी को पाने में अपनी जान गवां दी तब कहीं जाकर हम भारतीयों को अंग्रेजी शासन की गुलामी से खुले आकाश में चैन की सांस लेने को आजादी मिला।
श्री नागर ने कहा आजादी की वो तारीख 15 अगस्त सन 1947 शायद ही कोई भारतीय भूल पायेगा। इस तारीख से पहले हमारा देश अंग्रेजो के अधीन था यानी हम भारतीयों पर अंग्रेजो का शासन था, एक ऐसा क्रूरतम शासन जिसकी कल्पना कोई सपने में भी नही करना चाहेगा लेकिन इस अंग्रेजी क्रूर शासन के आगे हमारे देश के लाखो लोगो ने अपनी प्राण देश की आजादी के लिए हसते हसते न्योछावर कर दिया। तब कही जाकर हमारे देश भारत को आजादी मिला।
इस अवसर पर पियूष साईट के प्रधान बिजेन्द्र नरवत, बीपीटीपी सेक्टर 75 आरडब्लयूए के प्रधान बुद्धेव गंगवार, के जी शर्मा, नील कमल आर्य, मधुसुदन आर्या, गिर्राज शर्मा, वरूण भाटिया, मनोरंजन समाल, नरेश शर्मा, ज्योति अदलक्खा, बिंरची ठाकुर,  एम बी श्रीवास्तव, अरविंद शर्मा, पवल सिंगला, अशोक पाण्डेय सहित आरपीएस सिटी सैक्टर 88 से अरूण परिहार (आरएसएस), महेश मित्तल, कवि समोध ङ्क्षसह चरोहा, चरोडा स्वदेश, कवि महेन्द्र शर्मा मधुकर, कवि सतीश एकतां, कवि मनोज मनमामैजी, कवि मोहित मनोहर, आरपीएस मार्किट एसोसिएशन के नरेन्द्र, योगेन्द्र कत्याल, शरद भोग, आलोक अग्रवाल, फिरे चंदीला, सौताज अधाना, लक्ष्मी गौतम, देविन्द्र जांगडा, सेवाराम गुप्ता, राजेन्द्र कुमार गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, राजेश जैन, राजेश नागर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थेे।

LEAVE A REPLY