Todaybhaskar.com
Faridabad| तिगांव में आईटीआई इमारत का निर्माण तेजी से चल रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इसका निर्माण कार्य डेढ़ साल में पूरा कर लिया जाएगा। यह आईटीआई प्रदेश की सबसे मार्डन होगी। बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने निर्माणाधीन आईटीआई का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ काफी ग्रामीण थे।
नागर ने कहा इस आईटीआई के बनने से तिगांव व आसपास के दर्जनों गांव के युवाओं को लाभ होगा। इसकी मांग लंबे समय से हो रही थी। इस पर लगभग पौने सात करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके बाद तिगांव व आसपास गांव में रहने वाले युवाओं को बाहर आईटीआई में जाने की जरूरत नहीं होगी। इस अवसर पर राजेश नागर के साथ हरीचंद, राजेंद्र, बलजीत नागर, पप्पू चेयरमैन, सुंदर नागर, सतबीर नागर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।