-कांग्रेसियों ने मीटिंग कर भाजपा के खिलाफ किया निंदा प्रस्ताव पारित
todaybhaskar.com
faridabad। हरियाणा कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सचिव सुमित गौड़ के बल्लभगढ़ स्थित कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाजपा द्वारा गोवा और मणिपुर में अलोकतांत्रिक तरीके से किए गए सरकार के गठन पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ ने कहा कि गोवा और मणिपुर में भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या करके सरकार बनाकर यह साबित कर दिया कि भाजपा केवल सत्ता की भूखी है, उन्हें जनभावनाओं व लोकतंत्र की मर्यादाओं का कतई ख्याल नहंी है।
उन्होंने कहा कि मणिपुर में कांग्रेस को 28 सीट देकर जनता ने 65 प्रतिशत वोट दिए थे परंतु इसके बावजूद भाजपा ने विधायकों की खरीद-फरोख्त करके सरकार का गठन करके जनभावनाओं का दरकिनार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कांग्रेस पर विधायकों की खरीद-फरोख्त किए जाने का आरोप लगाते है, जबकि अब भाजपा ने गोवा और मणिपुर में सरकार बनाने के लिए स्वयं विधायकों को खरीदकर अपनी सत्तारूपी भूख को उजागर किया है। सुमित गौड़ ने कहा कि मणिपुर और गोवा प्रदेश में भाजपा सत्तालोलुप चेहरे को उजागर कर दिया है, इससे साबित हो गया है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व को केवल सत्ता की भूख है।
उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में से गोवा व पंजाब में भाजपा की सरकार थी तथा दोनों ही प्रदेशों में भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के विरोध में मतदान करते हुए कांग्रेस को अपनी पहली पसंद बनाया है, इससे साबित होता है कि कांगे्रस पार्टी ने हमेशा जनभावनाओं की कद्र करते हुए विकास को महत्व दिया है। श्री गौड़ ने कहा कि जनता भाजपा के इस कुकृत्य को माफ नहीं करेगी तथा आने वाले समय में इसका करार जवाब दिया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, प्रदेश सचिव दिनेश चंदीला, युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ज्ञानचंद आहुजा, संगठन सचिव ललित भड़ाना, जितेंद्र चंदेलिया, गौतम नारायण सिंह, समाजसेवी महावीर सौरोत, समाजसेवी मगनवीर सौरोत, अनिल चेची, देव पंडित, दिनेश पंडित, वरूण बंसल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एस.एल. शर्मा, युवा कांग्रेस जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश गोदारा, अनीशपाल, एडवोकेट राजेश तेवतिया, विनय भाटी सहित अनेकों कांग्रेसी नेता मौजूद थे।