मेट्रो स्टेशन पर सीही गांव का नाम सिही लिखे जाने से नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद| देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुलतानपुर गुरुग्राम से 19 नवंबर को राजा नाहर सिंह स्टेशन और संत सूरदास स्टेशन का शुभारंभ बटन दबाकर किया जाना है, लेकिन शुभारंभ से पहले ही मेट्रो विभाग की तरफ से की जा रही खामियों को लेकर यहां सियासत शुरू हो गई है।
साहित्यकार संत सूरदास स्टेशन पर लिखे गांव सीही के नाम को गलत लिखे जाने के विरोध में शनिवार को लोगों ने वरिष्ठ बसपा नेता मनधीर सिंह मान के नेतृत्व में बल्लभगढ़ के एसडीएम राजेश कुमार को जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपते हुए इस खामी को दूर करने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि संत सूरदास स्टेशन पर उनके गांव के नाम में गलती है और हिंदी भाषी प्रदेश होने के बावजूद भी उनके गांव का नाम गलत दर्शाया हुआ है।
इस मौके पर बसपा नेता मनधीर मान ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार विकास कम और देश भर में जगहों के नाम बदलने की राजनीति कर रही है और नाम भी गलत रख रही है, जिससे लोगों की जनभावनाओं के साथ-साथ ऐतिहासिक महापुरुषों का भी अपमान किया जा रहा है, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक गांव है, जहां हमारे देश के साहित्यकार संत सूरदास का जन्म हुआ है तो वहीं इस गांव का इतिहास महाभारत काल से भी जुड़ा हुआ है और उसी गांव का नाम अगर बोर्ड पर गलत लिखा हो, यह उन्हें बर्दाश्त नहीं होगा। मनधीर मान ने कहा कि यदि सरकार ने गांव के नाम जो सही नहीं कराया तो वह धरना देकर भूख हड़ताल पर बैठेंगे। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने के लिए मौके पर पुलिस भी पहुंची। बल्लभगढ़ एसडीएम राजेश ने बताया कि गलती किसने की है और कब हुई है इस बात की जांच कराई जाएगी । साथ ही जो भी गलत नाम है उसे सही कराकर लिखा जाएगा।