भाजपा वाले झूठे हैं, उन्हें झूठ की कीमत चुकानी होगी : मनधीर सिंह मान

भाजपा वाले झूठे हैं, उन्हें झूठ की कीमत चुकानी होगी : मनधीर...
mandheer singh maan faridabad
बसपा नेता मनधीर सिंह मान

यशवी गोयल
फरीदाबाद। भाजपा वाले झूठे हैं, उन्होंने मेरे साथ ही नहीं बल्कि जनता के साथ भी धोखा किया है। 2014 के चुनाव में सिर्फ मैं ही भाजपा का एक ऐसा नेता था। जो रैली के लिए एक लाख लोगों तक की भीड़ जुटाता था लेकिन पार्टी ने मुझे टिकट न देकर एक छुटभैया नेता को दे दी। भाजपा ने जनता को लखपति बनाने का सपना दिखाया, विदेशों में जमा काला धन देश में वापिस लाकर 15 लाख रुपये हर व्यक्ति के बैंक खाते में ट्रांसफर करने की बात कही और नोटबंदी से सभी की कमर तोड़ दी। लेकिन अब जनता इनके झूठ और जुमलों को पहचान चुकी है। 2019 के चुनाव में जनता इन्हें जवाब जरूर देगी। यह बात बसपा नेता मनधीर सिंह मान ने टुडे भास्कर की मोडरेटर यशवी गोयल से खास मुलाकात में कही। प्रस्तुत हैं बातचीत के प्रमुख अंश :

#बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने का प्रमुख कारण क्या है।
-भारतीय जनता पार्टी ने देश की जनता को झूठ बोल कर ठगा है। गरीबों को लखपति बनाने का सपना दिखाया था। 15 लाख रुपये प्रति व्यक्ति बैंक खाते में देने का वायदा भी झूठ निकला। भाजपा पार्टी जनता के साथ ही नहीं बल्कि अपने कार्यकताओं के साथ भी धोखा करती है। इसलिए मैंने बहुजन समाज पार्टी को चुना जो दलितों एवं पिछड़ों के लिए काम करती है। पार्टी की प्रमुख बहन कु. मायावती विकास कार्यों के लिए जानी जाती है और मैं भी शहर में विकास कार्यों के लिए काम करना चाहता हूं।

#सुनने में आता है कि शहर में आप एक ऐसे अकेले नेता हैं, जिनका हर क्षेत्र में कार्यकर्ता है।
-मैं जमीन से जुड़ा हुआ नेता हूं। अपनी लोकसभा के हर व्यक्ति का दर्द समझता हूं। लोग मेरे पास अपनी समस्याएं लेकर आते हैं। मैं उनकी समस्याओं को सुनकर हल करने का प्रयास करता हूं। मेरे पास एक फार्म हाउस जो आज बसपा का कार्यालय है लेकिन किसी भी गरीब को अपनी बेटी की शादी एवं छोटे कार्यक्रम करने के लिए जमीन की जरूरत पड़ती है। तो मैं नि:शुल्क यह फार्म हाउस उसे शादी करने के लिए दे देता हूं।

#आपका राजनीति में आना कैसे हुआ।
-मैं आज से नहीं बल्कि वर्ष 1995 से राजनीति में हूं। उस समय मैं नेहरू कॉलेज में बीए की शिक्षा प्राप्त कर रहा था और छात्र संघ के चुनाव में मुझे महासचिव के रूप में चुना गया। तब से ही मैंने निर्णय लिया कि मैं जनता की सेवा करूंगा साथ ही सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं की तरह देश के लिए काम करूंगा।

#आप इस बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।
-यदि बहुजन समाज पार्टी ने मुझे मौका दिया तो मैं जरूर लोकसभा का चुनाव लडूंगा। जैसा पार्टी का आदेश होगा वही कार्य मैं करूंगा।

#भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद सांसद का कार्यकाल किस रूप में देखते हैं।
-भारतीय जनता पार्टी ने इस शहर को गर्त में पहुंचा दिया है। शहर में जगह-जगह कुड़े के ढेर लगे हुए हैं। स्मार्ट सिटी के नाम पर टूटी सडक़ें लोगों को मिल रही हैं। जरा सी बारिश में शहर में बाढ़ के हालात हो जाते हैं। पलवल में नहर तो खुदवा दी है लेकिन उनमें पानी अभी तक नहीं आया है। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में फरीदाबाद का नाम आना ही इनके काम की पोल खोलता है।

#आप चुनाव में जनता के सामने क्या मुद्दा लेकर जाएंगे।  
-शहर में युवाओं के लिए खेल-कूद का कोई उपयुक्त स्थान नहीं है। यदि जनता मुझे मौका देती है तो मैं हर विधानसभा में एक स्पोटर््स कॉम्पलेक्स तैयार करवाऊंगा। जहां युवा खेल प्रशिक्षण कर सकें। शहर में गंदगी को खत्म करने के लिए ठोस योजना शुरू करवाई जाएगी। मैं अपनी जनता की मदद करने के लिए आज भी 24 घंटे तैयार हूं और हमेशा ऐसा ही रहूंगा। कोई भी किसी भी वक्त आकर मुझे अपनी समस्या बता सकता है।

#दो मंत्रियों की लड़ाई के बारे में क्या कहेंगे।
-यह दोनों मंत्री अपने-अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहे हैं। यदि चाहें तो यह दोनों मिलकर शहर की जनता के लिए अच्छे काम कर सकते हैं क्योंकि यह दोनों मंत्री ही काम नहीं करना चाहते, इसलिए आपस में लडक़र जनता को गुमराह कर रहे हैं।

#जीवन परिचय
जन्म-10 अक्टूबर 1975
जन्म स्थान-सीही गांव
शिक्षा-अंडर गे्रजुएशन
काम-खेती एवं शिक्षा

today bhaskar logo

LEAVE A REPLY