भाजपा सरकार में खेलों व खिलाडिय़ों की हो रही है अनदेखी : मनधीर मान

भाजपा सरकार में खेलों व खिलाडिय़ों की हो रही है अनदेखी :...
mandheer singh maan bsp leader,

गांव नवादा में हुआ कबड्डी व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
फरीदाबाद। गांव नवादा और एनटीपीसी द्वारा गांव नवादा में कबड्डी एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद के साथ-साथ पानीपत, जींद, नरवाना सहित 20 शहरों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपये रखा गया।
प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रुप में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ बसपा नेता मनधीर मान ने उपस्थित होकर खिलाडिय़ों से हाथ मिलवाकर प्रतियोगिता की शुरुआत करवाई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न टीमों के खिलाफ से मिलते हुए उनकी हौंसला अफजाई की। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए बसपा नेता मनधीर मान ने कहा कि खेलों से जहां मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं खेलों से भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को आज के दौर में शारीरिक सौष्ठव के प्रति उत्साह बढ़ता जा रहा है, जो समाज के लिए बेहतर संकेत है। उन्होंने कहा कि जब खिलाड़ी हार जीत की भावनाओं से गुजरता है तब उस खिलाड़ी को उसका लक्ष्य दिखाई देता है इसलिए हमें अपने बच्चों को खेल कूद में आगे बढ़ाना चाहिए जिससे उनका मानसिक विकास हो।
मनधीर सिंह मान भाजपा सरकार पर खिलाडिय़ों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में खेल व खिलाडिय़ों दोनों की अनदेखी की जा रही है, प्रतिभावान खिलाडिय़ों को सरकार द्वारा कोई प्रोत्साहन नहीं दिया जाता, जिसके चलते वह प्रतिस्पर्धा के इस दौर में पिछड़ जाते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ऐसा राज्य है, जिसमें प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरुरत है तो उन्हें तराशने की। उन्होंने खिलाडिय़ों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में बसपा की सरकार बनने पर खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ-साथ खेलों को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा। इससे पूर्व गांव नवादा के सरपंच व अन्य मौजिज सरदारी द्वारा मनधीर मान का पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY