टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद । पंजाबी फैडरेशन फरीदाबाद के अंतर्गत चल रहे बेटी बचाओ अभियान की मासिक मीटिंग प्रधान वासदेव अरोड़ा की अध्यक्षता में सैक्टर 7 कार्यालय में सम्मपन हुई। सभा में वासदेव अरोड़ा ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान का प्रचार पूरे शहर में शुरू करने का समय आ गया है क्योंकि हमारे इस प्रचार से शहर में सभी समाजिक और धार्मिक संस्थाओं में सराह जा रहा है और यह सभी संस्थायें हमारे इस अभियान में अपना सहयोग दे रही हैं ।
सभा को सम्बोधित करते हुए अभियान के राष्टृीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि 23 नवम्बर रविवार को हथीन में बेटी बचाओ अभियान की एक सभा होने जा रही है। हरीश आज़ाद ने बताया कि हमारे इस अभियान को रेडक्रास सोसाइटी ने भी अपना पूरा सहयोग देने को कहा है और उनकी टीम हमारे होने वाले सभी प्रोग्रामों में हिस्सा लेगी। उन्होने बताया कि पुलिस की सहआयुक्त ने भी हमारे इस अभियान में अपना सहयोग देने के लिये कहा है जिससे साफ जाहिर होता है कि हमारे इस अभियान को न केवल समाज के लोगों का साथ मिल रहा है बल्कि इसके लिये हमें सरकारी लोगों का भी समर्थन मिल रहा है जो कि हमारे लिये गर्व की बात है ।
सभा में फाउंडर सदस्य तिलकराज शर्मा, महासचिव महेश पहूजा, जिला फरीदाबाद प्रधान सुमन बक्शी, एन आई टी जा़ेन प्रधान सुमन रेखा कपूर, राष्टृीय सलाहाकार जगजीत कौर, फरीदाबाद शहर विधानसभा की प्रधान शालीनी मेहता, बडखल विधानसभा प्रधान सुमन रहेजा भाटिया, बलभगढ़ विधानसभा की प्रधान शीतल लूथरा, पृथला विधानसभा की प्रधान वर्षा गोयल, सचिव नरेश भटेजा, राज कुमार खत्री आदि उपस्थित थे।