Todaybhaskar.com
फरीदाबाद| फरीदाबाद विधानसभा के पार्क पूरे हरियाणा के लिए मॉडल बन सकें, इसके लिए सभी जगह विकास और सौंदर्यकरण का काम जारी है। फरीदाबाद तभी स्मार्ट सिटी बन पाएगा जब हमारे पार्क स्मार्ट होंगे। यह विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 19 में 15 पार्कों में धौलपुर पत्थर लगाने के कार्य के शुभारंभ के मौके पर व्यक्त किए।
इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि सभी सेक्टरों कॉलोनियों और गांव में पार्कों के विकास का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में पहली बार इतने बड़े स्तर पर भारत विकसित करने के लिए किसी सरकार ने बजट दिया है। विपुल गोयल ने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ पार्कों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने का काम भी बीजेपी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा की पलकों को हरा-भरा किया जा रहा है, उनमें ट्रक निर्माण, शौचालय निर्माण और एलईडी लाइटें लगाई जा रही हैं। साथ ही ज्यादा से ज्यादा पार्कों में ओपन जिम लगाए जा रहे हैं ताकि हरियाली के साथ-साथ पार्क में लोग कसरत भी कर सकें। इस मौके पर विपुल गोयल ने स्थानीय निवासी निवासियों की समस्याएं भी सुनी। जब लोगों ने बिजली कटौती की बात उद्योग मंत्री के सामने रखी तो उन्होंने अधिकारियों को सभी जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए ।
उन्होंने कहा किस सेक्टर 19 के साथ-साथ पूरे फरीदाबाद विधानसभा में बिजली की ज्यादा समस्या ना हो इसके लिए तारे बदलने और नए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। विपुल गोयल ने कहा कि बिजली, पानी, सड़क लोगों की सबसे बड़ी जरूरत है इसीलिए इन समस्याओं पर काम करना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए 95 प्रतिशत काम हो चुका है और अगले 6 महीने में बाकी काम भी पूरा हो जाएगा ।
विपुल गोयल ने कहा कि पिछले 4 साल में जितना काम फरीदाबाद में हुआ है उतना काम पिछले 40 साल में भी नहीं हुआ। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, पार्षद सुभाष आहूजा, खादी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा, दिनेश गर्ग जवाहर बंसल, अजय गुप्ता बशीर अहमद, तेज सिंह सैनी, कमल सैनी, लतेश, विकी खान जेएन शर्मा, डॉ राजवीर सिंह, सीएस दलाल, जेपी मल्होत्रा अशोक रखेजा, राजकुमार छिब्बर, एस आर तेवतिया, एस एन गौड, सतबीर सिंह पवार और धर्मवीर गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।