टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। बसंत पंचमी के अवसर पर श्री लक्ष्मीनारायण दिव्य धाम श्री सिद्धदाता आश्रम में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने सरस्वती वंदना कर संस्कृत विद्यालय में पढऩे वाले छात्रों को कलम व कॉपियां प्रदान कीं।
सेक्टर 44 सूरजकुंड रोड स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम श्री सिद्धदाता आश्रम में बसंत पंचमी की धूम रही। इस मौके पर स्वामी सुदर्शनाचार्य संस्कृत वेद वेदांग महाविद्यालय में श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने छात्रों व शिक्षकों के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन किया और लोकमंगल की कामना की। इस अवसर पर स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने बताया कि मां सरस्वती की पूजा जीवन की जड़ता को खत्म करती है। वहीं वह शिक्षा के सरोकार को भी पूरा करने का संकल्प कराती हैं जिससे व्यक्ति जीवन में अच्छे और बुरे कर्मों में अंतर करना सीखता है। छात्रों ने विभिन्न संस्कृत ऋचाओं की प्रस्तुति से वातावरण को आलोकित किया। स्वामीजी ने उन्हें पढ़ाई में काम आने वाली सामग्री एवं आशीर्वाद प्रदान किया।