आसमानी संघर्ष से बलजीत ने जीती जनता

आसमानी संघर्ष से बलजीत ने जीती जनता
baljeet kaushik faridabad
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक

बोले-मैं जनसेवा में ही जीवन बिताना चाहता हूं

यशवी गोयल
todaybhaskar.com
faridabad। जमीनी स्तर से संघर्ष कर आसमान को छूने वाले बलजीत कौशिक आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने प्रयासों से न केवल जनता की दिल जीता बल्कि अपने घर के दरवाजे 24 घंटे के लिए खोल दिए। प्रस्तुत हैं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक से टुडे भास्कर की बातचीत के प्रमुख अंश –

आप अपने बारे में बताएं।
– मेरा नाम बलजीत कौशिक है। मैंने और मेरे बड़े भाई पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने जमीन पर रहकर काम किए हैं और अब भी कर रहे  है। आज भी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता हमारे द्वारा कराए गए कामों की तारीफ करते नहीं थकती है। मेरी जन्म भूमि रोहतक है लेकिन 1987 में मेरा परिवार फरीदाबाद आकर रहने लगा था। यहां आकर मैने जनता के बीच में रहकर उनकी समस्याओं को सुलझाने का काम किया है। इसलिए मैं फरीदाबाद को अपनी कर्मभूमि कहता हूं।

आपके लिए राजनीति क्या है।
– हमारे लिए राजनीति केवल समाजसेवा है। समाज के कामों में ही हमारा समय बीतता है। यदि मैं अपने जीवन के बारे में बताऊं तो बहुत समय निकल जाएगा, लेकिन एक छोटा सा वाक्या जो मुझे याद है वही बताता हूं। मैं एक बार कहीं जा रहा था, वहां बीच रास्ते में एक एक्सीडेंट होने के कारण एक आदमी दर्द से तड़प रहा था। मैंने अपनी गाड़ी रोककर उस व्यक्ति को हास्पिटल पहुंचवाया और उसका इलाज करवाया।

हरियाणा सरकार के बारे में क्या कहेंगे।
– प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार ने विकास करने का शोर मचाकर वोट तो ले लिए लेकिन जनता इंतजार कर रही है कि प्रदेश सरकार शहर में क्या नया करने वाली है। जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है। यदि आज भी चुनाव हो जाएं तो सौ प्रतिशत फिर से कांग्रेस की सरकार ही बनेगी।

प्रदेश में हुड्डा गुट व तंवर गुट का बहुत शोर मच रहा है आप कौन से गुट में है।
-यह गुट बाजी नहीं है। सब लोग अपने-अपने तरीके से कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। रही हमारी बात तो हम पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं।

यदि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी आपको टिकट देगी तो क्या आप चुनाव लड़ेंगे।
-पार्टी टिकट यदि हमारे बड़े भाई व 89 विधानसभा के पूर्व विधायक को देती है तो ज्यादा अच्छा है क्योंकि उनके विधायक रहने पर मुझे जनता के बीच रहने का मौका ज्यादा मिलता है। मैं सिर्फ जनता की ही सेवा करना चाहता हूं।

आज पूरा देश महंगाई की मार झेल रहा है, क्या आपको भी यह सही लगता है।
-देखो, देश में मंदी का समय तो चल ही रहा है। ऊपर से भाजपा सरकार ने हर चीज पर औने-पौने दाम बढाकर बेचारी जनता को और परेशान किया हुआ है। भाजपा सरकार देश में काला धन वापिस लाने में असफल रही।
महंगाई के नाम पर जीतने वाली सरकार आज सबको महंगाई के आंसू रूला रही है। बिजली के दाम भी आसमान छू गए हैं। मैं तो यही कहूंगा कि सरकार थोड़ा सा ध्यान महंगाई की ओर दे क्योकि पिस तो बेचारी जनता ही रही है।

युवाओं को क्या संदेश देना चाहेंगे।
-मैं इस साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को कहूंगा कि वह अपने लक्ष्य तय कर काम में जुट जाएं, नतीजे तो अपने आप निकलते हैं। परमात्मा भी आपकी लगन को देखता है और उसका फल अवश्य देता है। बस ध्यान इतना रखना है कि निराशा कहीं आस पास भी न फटकने देना।

नाम-बलजीत कौशिक
जन्म-15 सितम्बर 1967 को रोहतक में
पार्टी-कांग्रेस
पद- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव
एजुकेशन-अन्डर ग्रेजुएट

LEAVE A REPLY