टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। मलेरना रोड बल्ल्भगढ़ स्थित बालाजी कालेज मे एलुमिनी मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योग अनुसंधान केन्द्र नई दिल्ली के निदेशक व सांख्या तथा योग विभाग के डीन प्रोफेसर एम.के. सिरोडी मुख्यातिथि के रूप में वहीं एन.सी.टी.ई नई दिल्ली के अवर सचिव डा. राजेश गुप्ता विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कालेज निदेशक डा. जगदीश चौधरी ने कालेज की सातवीं एलुमिनी मीट पर सभी अतिथियों और पुराने विधार्थियों का स्वागत करते हुए एलुमिनी के उद्वेश्य स्पष्ट किए। और कहा कि कार्यक्रम से नए व पुराने छात्रों का मिलन होता है। प्रोफेसर एम के सिरोडी ने कहा कि पुराने विधार्थी अपने आचरण एवं दर्शन से नए छात्रों को लाभांवित करें। एक श्रेष्ठ मनुष्य के रूप में अपनी पहचान और श्रेष्ठ अध्यापक के गुणों को आपस में बांटे। इसी से इस कार्यक्रम की सार्थकता है। एनसीटीई के अवर सचिव डा. राजेश गुप्ता ने कहा कि एनसीटीई (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ) का मूल उद्वेश्य श्रेष्ठ अध्यापक तैयारी हेतु वातावरण तैयार करना है। अध्यापक शिक्षा के नए आयामों को आत्मसात करना है। ताकि मजबूत नागरिक और राष्ट्र का निर्माण हो सके। उन्होने कहा कि सत्र 2015 से बी.एड दो वर्ष का कार्यक्रम होगा।
बालाजी कालेज के प्राचार्य डा. पवन मलिक ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कालेज का श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम रहा। और बी. एड में 39 छात्रों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और राज्य में पोजीशन हांसिल की।
इस अवसर पर पाठक अभिषेक पुरूस्कार वितरित किए गए जिस में कालेज में खुश्बू यादव ने प्रथम, रिचा दुआ द्वितीय व सुशीला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्रा रजनी ने अक्टूबर 2014 व पिंकी राठौर को नवंबर 2014 की सर्वश्रेष्ठ छात्रा के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सत्र 2007 से वर्तमान तक के सैकडों छात्रों ने हिस्सा लिया और अपने शिक्षक अनुभव साझा किए। पूर्व अध्यापक दीपक सोराडी ने भजन व छात्रों ने हरियाण्वीं नृत्य तथा बाल मजदूरी पर नाटिका पेश कर कार्यक्रम को उर्जावान बना दिया। कार्यक्रम में प्राध्यापक डा. संगीता सिह,सतीश अग्रवाल, वंदना बीसला,दिनेश कुमारी, दीपा अरोडा, नीरज मलिक, सम्पूर्णानन्द, शिशिर प्रिर्दर्शी सहित सैकडो छात्र छात्राओं ने विचसर सांझा किए।