Todaybhaskar.com
desk | राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश और गुजरात में भी फिल्म ‘पद्मावत’ पर पाबंदी लगा दी गई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने कहा कि वे अपने राज्य में ‘पद्मावत’ को रिलीज नहीं होने देंगे। भले ही इसका नाम बदल दिया गया हो। गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज करने की घोषणा की गई है।
सेंसर बोर्ड पर करणी सेना का प्रदर्शन
फिल्म के विरोध में करणी सेना ने शुक्रवार को मुंबई में सेंसर बोर्ड के दफ्तर पर प्रदर्शन किया। करीब 100 लोगों को हिरासत में लिया गया। उधर, फिल्म को लेकर निर्माता, अभिनेता रणवीर व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर दर्ज मामले की जोधपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जज ने कहा कि फिल्म से भावनाएं प्रभावित हुई हैं या नहीं, यह फिल्म देखे बिना स्पष्ट नहीं होगा। अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगी।