Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। कथित स्मार्ट सिटी बडख़ल विधानसभा में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। स्मार्ट सिटी का दावा करने वाली विधानसभा की विधायक सीमा त्रिखा ने विधानसभा को कूड़ेदान में तब्दिल कर दिया है। महीनों से लगे कूड़े के ढेर को साफ तक नहीं करवाया जाता। विधायक सीमा त्रिखा का पूरा ध्यान रावण दहन पर लगा रहता है। जबकि उनको लोगों की समस्याओं एवं शहर में बढ़ रही गंदगी से कोई लेना देना नहीं है।
आपको बताते चले कि विधायक सीमा त्रिखा विधानसभा को स्मार्ट सिटी बनाने का दम भरती है। जबकि हकीकत तो यह है कि विधायिका जी विधानसभा से कूड़े के ढेर तक नहीं उठवा पा रही है। विधानसभा के किसी भी रोड से गुजर जाओ हर जगह सिर्फ गंदगी ही दिखाई देती है। एनआईटी तीन एच ब्लॉक वाली रोड पर पिछले कई महीनों से गंदगी का ढेर लगा हुआ है। गंदगी के लगे ढेर को गाय खाती नजर आती है। गौ भक्त के नाम से जाने वाली सरकार को इन गायों पर तो तरस खाना चाहिए। बेजुबान जानवर को नहीं पता कि यह गंदगी उसे नहीं खानी है लेकिन इस सरकार के नुमाइंदे एवं विधायक को तो इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि इस गंदगी को यहां न डंप करवाया जाए।
कहां लगे हैं गंदगी के ढेर
एनआईटी पंाच रेलवे रोड, एनआईटी-तीन एच ब्लॉक, एनआईटी तीन शहीद भगत सिंह कॉलेज वाली रोड, एनआईटी एक, एनआईटी दो एवं अन्य जगह।