जनमाष्टमी महोत्सव को सफल बनाने वालों को किया सम्मानित  

जनमाष्टमी महोत्सव को सफल बनाने वालों को किया सम्मानित  
shri banke bihari mandir faridabad,

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। श्री बाँके बिहारी मंदिर में संस्था के सरपरस्त एन एल गोसाईं की अध्यक्षता में एक मीटिंग रखी गई । जिसमें प्रधान ललित गोस्वामी ने जनमाष्टमी महोत्सव को प्रभावी ढंग से सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों व कार्यकारणी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए सभी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया व प्रसाद भी दिया तथा कहा कि मुझे अपनी टीम पर गर्व है । ललित गोसाई ने कहा कि पूरी टीम की मेहनत और लगन का ही नतीजा है जो मंदिर को आज दूर दूर तक ख्याति प्राप्त है।
उन्होनें कहा कि में आशा करता हूं सभी आगे भी मंदिर में होने वाले कार्यक्रमों में इसी तरह बढ़ चढक़र हिस्सा लेगें ताकि यहां आने वाले भक्तों को पूजा अर्चना करने में किसी तरह का कष्ट ना होने पाए और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो। इस बैठक में एन एल गोसाईं, अशोक अरोड़ा, आचार्य संतोष जी, विजय तलवार, राजीव दता, सतीश अरोड़ा, संजय दता, अमित वोहरा, राजेंद्र गुलाटी, राजेश गोसाईं, सुनील तलवार, पीयूष गोस्वामी, रितेश गोसाईं, हिमांक गोसाईं, पराग शर्मा, रवि हीरा, उत्सव गोसाईं, प्रिंस तलवार, अरविंद, आशू, हिमांशु दूबे, पुलकित, प्रदीप भंडारी, हर्षित गोसाईं, सन्नी अरोड़ा, अशोक कुमार, आर एल कंसल, गोलडी सिंह, अमित बतरा, रामसरूप धवन, सुरेन्द्र शिंदा, क्रांति सहगल, विपिन पाहवा,रिकी सैनी,सुनील तलवार,सुनील जुनेजा व पूर्व पार्षद नरेश गोसाईं उपस्थित थे । अंत में बांके बिहारी लाल की जय के जयघोष के साथ मीटिंग समाप्त हुई।

जनमाष्टमी महोत्सव को प्रभावी ढंग से सफल बनाने पर सभी पदाधिकारियों व कार्यकारणी सदस्यों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते मंदिर के प्रधाल ललित गोसाई।

LEAVE A REPLY