हरियाणा में बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं पर दिया जा रहा है ध्यान
लोकसभा चुनाव में बुजुर्ग व दिवयंगो के लिए विशेष व्यवस्था बनाई गई ताकि वह बिना किसी परेशानी के अपने मत का प्रयोग कर सके। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने सूचना इस विषय पर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर पोलिंग स्टेशनों प्रबंधों की एक समीक्षा रखी।
जिसमें उन्होंने यह कहा कि लोकतंत्र के पर्व लोकसभा चुनाव 2024 को मनाने के लिए चुनाव आयोग में दिव्यांग तथा 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि वे अपनी मत अधिकार का प्रयोग कर सके। राज्य में लगभग 1.48 लाख दिव्यांग मतदाता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उक्त श्रेणियों के मतदाताओं को सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पोलिंग स्टेशनों पर रैंप, व्हील चेयर, लाने व ले जाने की व्यवस्था, मेडिकल किट आदि की व्यवस्था करने के साथ-साथ एनसीसी एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों को उनकी सहायता के लिए तैनात किया जाए, आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनाव से संबंधित जानकारी के लिए सक्षम एप भी बनाया है। ताकि किसी भी मतदाता को परेशानी न हो सके।