todaybhaskar.com
faridabad| लद्यु उद्योग भारती हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक नीलम बाटा रोड़ स्थित होटल डिलाईट में आयोजित की गई।
इस मौके पर लद्यु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मित्तल,राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चन्द,सचिव अंजू बाला,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामाकान्त भारद्वाज, हरियाणा लद्यु उद्योग भारती के सरंक्षक पवन जिन्दल मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर लद्यु उद्योग भारती हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें दीपक जैन(गुडग़ांव) को प्रदेशध्यक्ष,महावीर गोयल(जींद) को महासचिव, मनोज रूंगटा(फरीदाबाद) को कोषाध्यक्ष व अरूण बजाज(फरीदाबाद) को उपाध्यक्ष बनाया गया।
इस मौके पर नवनियुक्त कार्यकारिणी को सभी ने बधाई दी और विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी लद्यु उद्योग भारती को नई ऊचाईयों पर ले जाएगी। इस अवसर पर लद्यु उद्योग भारती से जुड़े उद्यमियों ने अपनी समस्याएं भी रखी जैसे कि बिजली,लांइसेंस फीस,नॉन कन्फमिंग इत्यादि। इस मौके पर सरंक्षक पवन जिन्दल ने कहा कि सभी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेगें ताकि आपकी दिक्कतों को दूर किया जा सके। उन्होनें कहा कि जल्द ही एक कमेटी भी बनाई जाएगी जो उद्यमियों और सरकार में तालमेल का काम करेगी ताकि उद्यमियों को अधिक से अधिक सहूलियतेें मिल सकें। उन्होनें कहा कि इसके अलावा समय समय पर ऐसी कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी जिसमें अनुभवी उद्यमियों से सलाह मशवरा भी किया जाएगा ताकि व्यापार को बढ़ाने के लिए नई नई योजनाएं सरकार को बताई जा सकें। इस मौके पर पवन गुप्ता,रमेश झवंर,गौतम चौधरी,प्रवीण तायल,रवि भूषण खत्री,कौशल गोयल,रेनू भाटिया,श्री चावला आदि उद्यमी उपस्थित थे।