अनुज शर्मा बने मारवाड़ी युवा मंच बल्लभगढ़ शाखा के अध्यक्ष 

अनुज शर्मा बने मारवाड़ी युवा मंच बल्लभगढ़ शाखा के अध्यक्ष 
Vimal Khandelwal faridabad

Todaybhaskar.com
Faridabad| खाटू श्याम मंदिर सेक्टर 3 में आयोजित एकादशी के पावन अवसर पर सर्वसम्मति से अनुज शर्मा को मारवाड़ी युवा मंच बल्लभगढ़ शाखा का अध्यक्ष चुना गया।
नव नियुक्त अध्यक्ष अनुज शर्मा ने कहा कि वह समाज हित के लिए सभी कार्य करूंगा जिसकी समाज को आवश्यकता है ,जिस से मारवाड़ी युवा मंच  बल्लभगढ़  का नाम,अग्रणी संस्थाओं में लिया जाए। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कपिल लखोटिया की उपस्थिति में दिल्ली प्रांतीय महामंत्री रामरतन शर्मा ने अनुज शर्मा को शपथ  दिलाई एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने विधिवत पिन लगाकर अध्यक्ष पद  के दायित्व को निभाने की प्रतिज्ञा दिलवाई ।
दिल्ली प्रांतीय संगठन विस्तार संयोजक  गोपाल अग्रवाल ने सचिव रवि भाटी, कोषाध्यक्ष भरत जोशी, एवं कार्यकारिणी में,एकांश दधीच, मुकेश शर्मा , मनीष शर्मा  ,अजय शर्मा ,विशेष केजरीवाल ,महेश खंडेलवाल , पंकज शर्मा ,नितेश खण्डेलवाल को लिया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कपिल लखोटिया जी ने बताया मारवाड़ी युवा मंच पूरे भारतवर्ष में युवाओं का गैर राजनीतिक सबसे बड़ा संगठन है जो समाज हित के हर कार्य के लिए सदैव तत्पर रहता है।
प्रांतीय उपाध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच की पूरे भारतवर्ष में 700 से अधिक शाखाएं हैं संगठन विस्तार में मंच अपनी शाखाओं का विस्तार कर रहा है जिसके तहत बल्लभगढ़ शाखा की भी शुरुआत की गई है।
जल्द दिल्ली प्रदेश,  गुरुगांव एवम पंजाब में और शाखाएं युवा मंच की खोली जानी है। दिल्ली प्रांत संगठन विस्तार संयोजक गोपाल अग्रवाल ने पूरी टीम को समाज हित के कार्य के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष कपिल लखोटिया प्रांतीय महामंत्री राम रतन शर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष विमल खंडेलवाल संगठन विस्तार संयोजक गोपाल अग्रवाल नवनिर्वाचित शाखा अध्यक्ष अनुज शर्मा सचिव रवि भाटी कोषाध्यक्ष भरत जोशी एवं कार्यकारिणी मंच के सदस्य श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बलवीर शर्मा, उपाध्यक्ष पवन शर्मा, विमल शर्मा, दुर्गा प्रसाद लोचिब, मधुसूदन माटोलिया, सत्यप्रकाश रिणवा, योगेश तिवारी, रविंद्र खंडेलवाल, अरविंद शैल, सुनील अग्रवाल, राजेश गुप्ता , प्रमोद टिबड़ेवाल, राजेंद्र मूंधड़ा,नारायण शर्मा, एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY