Todaybhaskar.com
Faridabad| पंडित एल आर कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी कबुलपुर में सातवां वार्षिक उत्सव “संकल्प” का आयोजन किया गया| इस उत्सव में मुख्य अतिथि अशोक कुमार बघेल जिला शिक्षा अधिकारी पलवल मौजूद रहे| संस्था के चेयरमैन एल सी भारद्वाज और निर्देशक आर पी आर्य एवं मुख्य अतिथि अशोक बघेल के साथ मिलकर द्वीप प्रज्वलित कर वार्षिक उत्सव का शुभ आरम्भ किया| इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये|
डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र संजय का मिस्टर फेयरवेल के रूप में चयन किया गया और मिस मेहरून को मिस फेयरवेल के रूप में चुना गया| ये दोनों छात्र पढाई के क्षेत्र में सर्वप्रथम रहे है तथा पूरे तीन वर्षो तक इनका प्रदर्शन काफी प्रशंसनीय रहा है , जिनके आधार पर इनको यह उपाधि मिली है|
इस अवसर पर पलवल तथा फरीदाबाद जिलों के करीब दो दर्जन स्कूलों के प्रधानाचार्य ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद भी उठाया| विभिन्न प्रधानचार्यो द्वारा महाविद्यालय मेंअनुशासन की प्रशंसा करते हुए चेयरमैन एवं डायरेक्टर को बधाई दी! श्री भारद्वाज ने अपने भाषण में अंतिम वर्ष के छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये तथा सभी बच्चो को अपने कार्यस्थल पर मेहनत और ईमानदारी से काम करने की सलाह दी|
गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद के प्रोफेसर सुनील शर्मा ने समारोह के कार्यकर्मो का संचालन बहुत अच्छे ढंग से किया एवं अपनी वार्ताशैली से विद्यार्थियों और अतिथियों का मन मोह लिया समारोह में संस्था के करीब तीन दर्जन बच्चो को अपनी दिसंबर 2018 की परीक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने पर परितोष दिया|
संस्था के दो विद्यार्थीय जो बोर्ड की परीक्षा में हरियाणा राज्य में प्रथम और द्वितीय स्थान पर आये उनको भी 5100 रुपये का कॅश अवार्ड और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया जिनके नाम पवन और निधि राय है| संस्था का सर्वोच्च अकादमिक अवार्ड मिस्टर संजय को दिया गया ! बेस्ट एथलिट मिस्टर मुकुल को दिया गया|