खसरा और रूबेला टीकाकरण के बारें में एएनएम को किया जागरूक

खसरा और रूबेला टीकाकरण के बारें में एएनएम को किया जागरूक
khasra or rubela

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। खेड़ी कला स्थित पीएचसी केंद्र में आशा वर्कर एवं एएनएम कार्यकताओं के लिए एक वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप में खसरा और रूबेला बीमारी से बचाव हेतू टीकाकरण के बारे में बताया गया। इस मौके पर एएमओ डॉ. गजेंद्र अधाना ने कहा कि खसरा और रूबेला जैसी भयानक बीमारियों को जड़ से खत्म करने के लिए अब हर नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। डॉ. गजेंद्र ने कहा कि आशा वर्कर एवं एएनएम कार्यकर्ता को घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करना है, लोगों को बताना है कि इस टीके को लगवाने से उनके बच्चे को कभी खसरा और रूबेला बीमारी छू नहीं पाएगी।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश में पोलियों अभियान चलाया गया और देशवाशियों ने मिलकर पोलियों नामक भयानक बीमारी से देश को मुक्त कर दिया है। उसी तर्ज पर रूबेला और खसरा नामक बीमारी को भी हम सबको मिलकर हराना है। डॉक्टर अन्नू ने कहा कि सरकार की तरफ से चलाए गए टीकाकराण अभियान प्रशिक्षण में आप सभी को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस अभियान की पूर्ण जानकारी लेनी चाहिए और अभिभावकों को इस के बारे में जानकारी देनी है।

LEAVE A REPLY