-वार्ड 29 से महिलाओं के मुद्दों के साथ मैदान में ताल ठोंक रही अंजू भाटी
-कांग्रेस नेता कुंवर ओपी भाटी की पुत्रवधु हैं अंजु भाटी
यशवी गोयल
todaybhaskar.com
faridabad। कांग्रेस नेता कुंवर ओपी भाटी समर्थित अंजू भाटी वार्ड 29 से छोटी सरकार में शामिल होने की तैयारी कर चुकी हैं। वह कहती हैं कि लोगों के समर्थन से मैं चुनाव जीत कर वार्ड 29 की महिलाओं के लिए आदर्श वॉर्ड बनाऊंगी। एम.ए. तक पढ़ी अंजू रिश्ते में कंवर भाटी की बहु भी हैं। पेश है वार्ड 29 से पार्षद उम्मीदवार अंजू भाटी से टुडे भास्कर की खास मुलाकात-
अंजू भाटी ने बताया कि उन्होंने बालाजी कॉलेज से एम.ए. की शिक्षा प्राप्त की है और मुझे वार्ड की जनता व मेरे समाजसेवी चाचा ओपी भाटी जी ने आगे आने का मौका दिया है जिस पर मैं शत प्रतिशत खरी उतरूंगी। अंजू भाटी ने बताया कि वह वार्ड मैं सफाई, बिजली, पानी, सीवर जैसी समस्याओं को हल करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। वह कहती हैं कि एक महिला होने के नाते जीत के बाद वार्ड 29 में सिलाई कढाई के सेंटर निशुल्क खुलवाए जाएंगे, जहां महिलाओं को सिलाई व कढाई और भी हस्त शिल्प काम के सिखाए जाएंगे। जिससे महिलाएं आत्म निर्भर बनेंगी। इसके अलावा हमारे भाटी परिवार की तरफ से जरूरतमंद लड़कियों की शादी में हमेशा मदद करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। अंजू भाटी ने बताया कि केवल चुनाव ही नहीं उससे पहले भी मेरे चाचा ओपी भाटी के ऑफिस में आधार कार्ड, राशन कार्ड व अन्य ऐसे काम जिनके लिए डिज़ाइनर नेता पैसे लेते हंै, उन कामों को हम निशुल्क करते है। यह सुविधा वार्ड 29 को हमेशा मिलेगी। उन्होंने बताया कि वार्ड 29 की जनता का साथ मेरे साथ है, मैं जनता की समस्याओं को सदन में उठाऊंगी और पानी, सडक़, सीवर जैसी हर समस्या से निजात दिलवाऊंगी। वह कहती हैं कि अब वह दिन दूर नहीं जब छोटी सरकार (नगर निगम सदन) में महिलाओं का दबदबा होगा।