Todaybhaskar.com
faridabad| आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन हरियाणा की प्रधान देवेन्द्री शर्मा ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर एक सप्ताह में मांगों का समाधान नही हुआ तो आन्दोलन तेज किया जायेंगा। उन्होने यह चेतावनी शनिवार को डीसी कार्यालय पर आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी वर्करों व हैल्परों को सम्बोधित करते हुए दिया।
गौरतलब है कि आंगनबाड़ी यूनियन आंगनबाड़ी वर्कर व हैल्पर को क्रमश: तीसरे व चतुर्थ दर्जे का कर्मचारी धोषित करने और जब तक 18 हजार न्यूनतम वेतन देने की मांग को लेकर सोमवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर है।
देवेन्द्री शर्मा ने हड़ताली वर्करों को सम्बोधित करते हुए कहा की सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एंव सीटू से सम्बधित आंगनबाड़ी यूनियन ने 6 फरवरी को जिला प्रोग्राम अधिकारी के कार्यलय पर प्रदर्शन करके आन्दोलन की शरूआत की थी और 16 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने के बाद 19 फरवरी से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है । हड़ताली आंगनबाड़ी वर्कर एंव हैल्पर डीसी आफिस पर धरना प्रदर्शन कर रही है और 21 फरवरी को केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के आवास पर प्रदर्शन कर चुकी है। लेकिन सरकार बेटी बचाओं,बेटी पढाओं का नारा देकर राजनैतिक लाभ तो उठाने का प्रयास कर रही है ,लेकिन हड़ताली बेटियों से बातचीत तक करने को तैयार नही है। जिसको लेकर बेटियां आन्दोलन तेज करने पर मजबुर है ।
जिला सचिव मालवती,उप प्रधान गीता,विधू प्रभा ने कहा की 26 फरवरी को सर्व कर्मचारी संघ हरियाण, आंगनबाड़ी वर्करों की हड़ताल व मांगों के समर्थन में खंड स्तर पर प्रदर्शन करेंगा,जिसमें सभी विभागों के कर्मचारी शामिल होकर हड़ताल के प्रति एकजुटता प्रकट करेंगे। जिसमें आंगनबाड़ी वर्कर व हैल्पर भी शमिल होगी । यूनियन की नेता शकुन्तला,कमलेश,सुरेन्द्री,सीमा,ब्रहमा,बीना,बाला देवी,आरती आदि ने अपने सम्बोधन में कहा की जब तक 18 हजार न्यनूतम वेतन व रिटायरमेन्ट लाभ पैंशन लाभ देने सहित अन्य मांगों का समाधान नही होगा हड़ताल जारी रहेगी ।
प्रदर्शन को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव युद्वबीर सिंह खत्री,सह सचिव धर्मबीर वैष्णव,सीटू के प्रधान निरंतर पराशर आदि ने सम्बधित किया ।