बीजेपी के फिर अध्यक्ष बने अमित शाह

बीजेपी के फिर अध्यक्ष बने अमित शाह
amit shah
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

todaybhaskar.com
बीजेपी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी एक बार फिर से अमित शाह को मिल गई है. उन्हें दूसरी बार अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई. अमित शाह ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पहुंचकर नामांकन भर दिया था.

पीएम बने प्रस्तावक
बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह का नाम प्रस्तावित किया. उनके अलावा राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, जे.पी. नड्डा और बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री प्रस्तावक बने.

नहीं पहुंचे आडवाणी-जोशी
अमित शाह के नाम का प्रस्ताव देने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और शांता कुमार नहीं पहुंचे. माना जा रहा है कि ये तीनों नेता प्रस्तावक नहीं बनना चाह रहे थे. अमित शाह के नामांकन में 35 सांसदों को प्रस्तावक बनना था.

चल रहा है जश्न
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर जश्न मनााया जा रहा है. वहां बड़ी संख्या में अमित शाह के समर्थक पहुंचे हैं और ढोल बजाए जा रहे हैं. शाह का कार्यकाल शनिवार को पूरा हो गया और नया कार्यकाल पूरे तीन साल का होगा. उनका फिर से चुना जाना महज औपचारिकता भर है.

राजनाथ के बाद मिला था पद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद भरोसेमंद माने जाने वाले शाह को जुलाई 2014 में उस वक्त अध्यक्ष चुना गया था, जब राजनाथ सिंह केंद्रीय गृह मंत्री बना दिए गए थे. अमित शाह अभी तक राजनाथ सिंह के अध्यक्ष कार्यकाल का निर्वहन कर रहे थे. रविवार को जब वह अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे, तो बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों के उपस्थित रहने की संभावना है.

सराहनीय काम
अमित शाह ने पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी को ऊंचाईयों पर ला दिया था और जीत हासिल करने में उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय था. इसके बाद उन्हें पार्टी का अध्यक्ष बना दिया गया था. हालांकि दिल्ली और बिहार के विधानसभा चुनावों में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा.

LEAVE A REPLY