Yashvi goyal
faridabad। छह दिन तक भीषण कोहरे और ठंड के बाद खिली धूप से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने राहत की सांस ली। सुबह घना कोहरा छाने के बावजूद मौसम जल्दी ही साफ हो गया। दिनभर धूप निकली। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सुबह के वक्त कोहरा छा सकता है, लेकिन धूप जल्दी निकलेगी। दिनभर मौसम पूरी तरह साफ रहेगा।
रविवार को खिली धूप के बाद लोगों को ठंड से राहत मिली। छुट्टी होने के कारण लोगों और बच्चों ने पार्कों में मौज-मस्ती की। इस दौरान शहर के मुख्य पार्क जो पिछले कई दिनों से सूने पड़े थे उनमें लोग दिखाई दिए। पिछले कई दिनों से पारा 6-7 डिग्री सेल्सिय पर चल रहा था लेकिन रविवार को पारा 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिससे अस्त-व्यस्त जीवन को फिर से राहत मिली। हालांकि रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज की गई। खिली धूप के बाद बाजारों में मॉल्स में खासी रौनक देखने को मिली।
बच्चों ने पार्कों में की मस्ती
रविवार को छुट्टी और खिली धूप के बाद बच्चों ने पार्को में जमकर मस्ती की। सुबह से ही लोगों ने पार्कों में जगह घेरने शुरू कर दी। इस दौरान सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क में युवक-युवतियों ने आइसक्रीम का जमकर लुत्फ उठाया।
बुजुर्गों के लिए धूप है जीवनदायनी
डॉ. पवन सिंह का कहना है कि कड़ी ठंड में खून जम जाता है और हड्डियां अकडऩे लगती है। जिससे सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों को उठानी पड़ती है। इसलिए ठंड के समय बुजुर्गों को धूप में बैठना चाहिए। बच्चों को भी धूप लगाना लाभदायक है।
फोटो- सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क में खिली धूप का आनंद लेते लोग।