मानव रचना में इंजीनियरिंग कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया हुई शुरू

मानव रचना में इंजीनियरिंग कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया हुई शुरू
manav rachna university,

todaybhaskar.com
faridabad| मानव रचना शिक्षण संस्थान के तहत आने वाली मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) व मानव रचना यूनिवर्सिटी (एमआरयू) में बीटैक कोर्स के लिए एडमिशन शुरू कर दिए गए हैं। 4 साल के इस कोर्स में अलग-अलग स्ट्रीम में एडमिशन लिया जा सकता है। मानव रचना के एमआरनैट 2017 के एग्जाम को क्वालीफाई कर व 12वीं में 5 सब्जेक्ट में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मैरिट लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिए जाएंगे। इसमें जेईई मेन के आधार पर भी स्टूडेंट्स को एडमिशन दिए जाते हैं। स्टूडेंट्स manavrachna.edu.in पर जानकर एप्लाई कर सकते हैं और बीटैक कोर्स में एडमिशन के लिए एप्लाई करने की आखिरी डेट 10 मई रखी गई है। विस्तृत जानकारी के लिए स्टूडेंट्स 0129-4259000 पर कॊल भी कर सकते हैं।

मानव रचना की बीटैक में है खूबियां

-स्टूडेंट्स को रोजगार के लिए तैयार करने के लिए 40 घंटे का बिजनेस प्रोसेस सैप कोर्स तैयार किया गया है।

-मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी में फैकल्टी आफ टेक्नोलाजी बीटैक सीएसई स्पैशलाइज्ड इन क्लाउड कंप्यूटिंग, बिजनेस एनालिटिक्स एंड ओपटिमाइजेशन, साइबर सिक्योरिटी एंड फोरेंसिक्स एंड ग्रैफिक्स एंड गेमिंग टेक्नोलॊडी आईबीएम के सहयोग से चलाई जा रही है।

-बीटैक इन इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्रोग्राम स्पैशलाइज्ड इन पावल इलैक्ट्रोनिक्स सूकैम के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें स्टूडेंट्स को इंडस्ट्रियल विजिट, इंडस्ट्री इंटीग्रेटिड प्रोजेक्ट व सिक्स मंथ इंडस्ट्री इंटरर्नशिप

– बीटैक मकैनिकल इंजीनियरिंग (इंडस्ट्री इंटीग्रेटिड) जेबीएम ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज के साथ चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY