प्रशासन के आग भुजाने के इंतजाम फुस्स

प्रशासन के आग भुजाने के इंतजाम फुस्स
dr atul kumar dwivedi
जिला लघु सचिवालय इमारत में एक्सपाइरी तारीख के लगे अग्निशामक सिलिंडर और एक सिलिंडर में नली ही नहीं है

– जिला लघु सचिवालय में लटके हैं चार साल पहले खत्म हो चुके अग्निशामक सिलिंडर
– 21 दिसंबर को मॉक ड्रिल में किरकिरी के बाद भी नहीं चेता प्रशासन
यशवी गोयल
फरीदाबाद। जिला लघु सचिवालय परिसर में रोज विभिन्न काम के लिए आने वाले लोग जान हथेली पर रखकर आते हैं। कम से कम जिला प्रशासन के काम करने की स्टाइल तो यही बता रही है। यहां पर चार साल पहले खत्म हो चुके अग्निशमन सिलिंडर लटके हुए हैं। जिनकी सुध कोई नहीं ले रहा है। यह हालात तब हैं जब अभी एक दिन पहले मुंबई में हुए भीषण अग्निकांड में दो दर्जन लोगों के जान गंवाने की घटना भी सामने आ चुकी है। इसी महीने 21 तारीख को जिला प्रशासन द्वारा की मॉक ड्रिल में भी अग्निशमन सिलिंडर नहीं चले थे, लेकिन अधिकारियों ने जैसे आंख पर पट्टी बांध रखी है।
सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय में लगे अग्निशामक यंत्रों की वैधता तारीख चार साल पहले ही निकल चुकी है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जिला प्रशासन परिसर में किसी बड़े हादसे के होने का इंतजार कर रहा है। मात्र दिखावे के लिए परिसर में सिलिंडर लटका रखे हैं जो हादसा होने पर किसी काम नहीं आएंगे। सचिवालय में विभिन्न सरकारी काम -काज करवाने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते हैं। इन हजारों लोगों की जान को ताक पर रखकर परिसर में काम किया जाता है। हद तो तब हो गई जब एक सिलिंडर की तारीख चार साल पहले ही खत्म हो चुकी थी और दूसरे सिलिंडर पर दो साल पहले तारीख खत्म हो चुकी थी।

क्या-क्या काम होते है लघु सचिवालय में
लघु सचिवालय में सरकारी काम-काज करवाने के लिए रोजाना हजारों लोग आते हैं। सचिवालय में जिला लोक संपर्क विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पुलिस कंट्रोल विभाग, जिला आयुष विभाग, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय, चुनाव विभाग, उपायुक्त कार्यालय, एडीसी कार्यालय, बैंक और आधार कार्ड आदि काम किए जाते हैं।

क्या कहते हैं जिला उपायुक्त
जिला उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो लघु सचिवालय परिसर में लगे अग्निशमन यंत्रों को जल्द ही बदला जाएगा और लोगों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था दी जाएगी।

LEAVE A REPLY