डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग के पत्र पर हुई कार्रवाई, मीट शॉप रहेंगी बंद

डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग के पत्र पर हुई कार्रवाई, मीट शॉप रहेंगी...
deputy mayor manmohan garg,

Todaybhaskar.com
Faridabad| डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने नवरात्रों के दौरान मीट की दुकानों को बंद करवाने के लिए उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी को पत्र लिखा था| जिस पर उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने कहा कि जिला में नवरात्रो के दौरान मीट शापॅ पूर्णतया बन्द रहेंगी। न्यायालय के फैसले के निर्देशानुसार सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
मंगलवार को बड़खल में  एसडीएम  अजय चौपड़ा ने मीट मार्केट  का दौरा  किया।इसी प्रकार एसडीएम  सतबीर मान व एसडीएम राजेश कुमार ने  भी  उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार  फरीदाबाद व बल्लभगढ शहर में दौरा करके मीट शापॅ के मालिकों से कहा कि वे नवरात्रो के दौरान मीट शापॅ पूर्णतया बन्द रखें ।
उपायुक्त ने सभी  एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने- अपने क्षेत्रों में नवरात्रो के दौरान मीट शापॅ पूर्णतया बन्द रखना सुनिश्चित करें ।जो दुकान दार  अपनी मीट शापॅ नवरात्रो के दौरान खोलता है तो  उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाना सुनिश्चित हो ।

प्रशासनिक अधिकारी  मार्केट में  मीट शापॅ मालिकों से बातचीत करके बन्द करवाते   हुए ।

LEAVE A REPLY