TodayBhaskar.com
फरीदाबाद। एन.एच.पांच स्थित पी ब्लॉक गांधी पार्क में आम आदमी पार्टी संभावित मेयर-संभावित पार्षद आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ओ.पी. वर्मा, जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना मौजूद रहे। वहीं विशेष अतिथि के रूप में साऊथ जोन व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमन गोयल, कोषाध्यक्ष हरेन्द्र भाटी, प्रवासी नेता संतोष यादव, बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष गुलशन बग्गा, राकेश भड़ाना, विनोद भाटी मौजूद थे।
इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का वार्ड नम्बर-15 के पार्षद पद के संभावित उम्मीदवार परविन्दर राजपाल ने पगड़ी बांधकर, बुक्के भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने संभावित मेयर पद के उम्मीदवार ओ.पी. वर्मा को क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू करवाया।
जिस पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए आप नेता ओ.पी. वर्मा, जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा और खासकर फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में सडक़ें, सीवर, पेयजल व अन्य समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करेगी। नगर निगम घोटाले को लेकर श्री वर्मा व श्री भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नगर निगम में सरकार बनने पर सभी घोटाले बाजों को सलाखों के पीछे डालने का काम करेगी और लोगों द्वारा दिए गए टैक्स को यहां क्षेत्र में विकास में खर्च करने का काम करेगी।
कार्यक्रम के आयोजक एवं वार्ड नम्बर-15 के पार्षद पद के संभावित प्रत्याशी परविन्दर राजपाल ने कहा कि वह प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र में सफाई, सीवर, पेयजल की क्षेत्र में व्यवस्था को दुरूस्त करवाएगें। पूरे क्षेत्र की सभी स्ट्रीट लाईटों को ठीक करवाया जाएगा तथा जरूरत अनुसार स्ट्रीट लाईटें लगवाई भी जाएगी। साथ ही क्षेत्र के सभी पार्कों का सौन्दर्यीकरण भी करवाया जाएगा।
इस मौके पर आप नेता तेजवंत सिंह बिट्टू, परमजीत कौर, जोगिन्दर चंदीला, डा. विजय कपूर, एडवोकेट संदीप सेठी, सुरेन्द्र सपड़ा, यशपाल शर्मा, राकेश बेनीवाल, मा. इन्दरसैन राजपाल, अमरीक सिंह खुराना, जितेंदर चंदा (शिंटू), रवि सज्जन, विक्की रलहन, प्रवेश अरोड़ा, प्रशांत बत्रा, रोहित भाटिया, गिरीश नागपाल, जगदीश भाटिया, सुभाष गांधी, लालबहादुर, अमन शर्मा, जतिन राजपाल, रवि राजपाल, संजय जुनेजा, सुशील शैली, विनय खत्री, यश खत्री, चंचल तंवर, कृष्ण कांगड़ा, सलमा, राहुल राजपाल, गुलशन राजपाल, चंदर प्रताप चौहान,सतेन्द्र शर्मा, जयपाल चंदीला, गगन सुनेजा, दिनेश सहगल, हिम्मत राय सेतिया विशेष रूप से मौजूद रहे।