आधी आबादी का पूरा होगा नया वर्ष

आधी आबादी का पूरा होगा नया वर्ष
Renu Chauhan, Jaya Goyal, BK Usha

यशवी गोयल
फरीदाबाद। आने वाले नए वर्ष में हर कोई अपने लिए सुखों व अच्छा होने की कामना करता है। उनमें से कुछ लोग ऐसे होते हैं जो समाज के लिए जीते हैं और नए वर्ष में समाज के लिए ही कुछ अच्छा करने की सोचते हैं। ऐसी ही आधी आबादी शहर में है जो समाज के लिए हमेशा तत्पर रहती है। आने वाले नए साल में भी वह समाज के प्रति एक संकल्प ले रही है। पेश है उनसे टुडे भास्कर से बातचीत।

मेरा हर नए साल पर यही संकल्प रहता है कि मैं आधी आबादी के लिए कुछ करूं। इस नए वर्ष पर मैं संकल्प लेती हूं कि मैं छोटी-छोटी सभाओं के जरिए महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सुझाव दूंगी। मैं पिछले कई साल से यह काम कर रही हूं लेकिन नए वर्ष इस अभियान को तेज किया जाएगा। महिलाएं पूरे दिन में एक घंटा अपने लिए निकालें। व्यायाम करें, जिम जाएं, पार्क में योग करें ताकि उनका स्वास्थ्य बेहतर हो। यदि महिलाओं का स्वास्थ्य ठीक होगा तो समाज ज्यादा तरक्की करेगा।
-रेनू चौहान, राजनीतिज्ञ एवं समाजसेवी

मैं यही संकल्प लेती हूं कि मैं महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा उद्योग जगत में आने के लिए प्लेटफार्म दूं। हालांकि हमारी संस्था की ओर से पहले ही महिलाओं को लेकर काम किया जा रहा है। ताकि उद्योग जगत में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं अपनी जगह बना पाएं।
-जया गोयल, उद्यमी

आने वाले नए साल मैं यही संकल्प लेती हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अध्यात्म का पाठ पढ़ा पाऊं। लोगों को सात्विक जीवन एवं पवित्रता के बारे में बताउंगी। आने वाला नया साल हर किसी के लिए अच्छा हो। यही कामना करती हूं।
-बीके ऊषा, प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय

LEAVE A REPLY