Todaybhaskar.com
Faridabad| भारत विकास परिषद् का राष्ट्रीय अधिवेशन 22 – 23 दिसंबर को हुडा ग्राउंड सेक्टर-12 में आयोजित किया जाएगा| अधिवेशन में देश के सभी प्रांतों से लगभग 4000 प्रतिनिधि भाग लेंगे| प्रति दो वर्ष के बाद संपन्न होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में भारत विकास परिषद् के प्रकल्पों में हुईउपलब्धियों तथा संगठन के विस्तार का विश्लेषण किया जाता है| वर्ष 2016 (अजमेर) के राष्ट्रीय अधिवेशन में परिषद् की शाखाओं द्वारा एक वर्ष में 1लाख यूनिट रक्तदान का आह्वान किया गया था जिसे सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया|
संस्कार योजनाओं के अंतर्गत भारत को जानो, राष्ट्रीय समूहगान, तथा गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन के अंतर्गत देशभर के 25 लाख विधार्थियों में पर्यावरण जागरूकता तथा नशामुक्ति के लिए संकल्प कराया गया|
परिषद् के बड़े प्रकल्पों में चंडीगढ़ का डयग्नोस्टिक सेंटर, पटना दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र, तथा गुरुग्राम का विवेकानंद आरोग्य केंद्र महत्वपूर्ण प्रकल्प हैं.इस वर्ष कोटा में भारत विकास आयुर्विज्ञान संसथान के नाम से 450 करोड़ की एक विस्तृत योजना के अंतर्गत कैंसर यूनिट सहित एलोपैथिक तथाआयुर्वेदिक के समस्त आयामों के साथ विशाल चिकित्सालय अगले पांच वर्ष में तैयार होगा.
फरीदाबाद के राष्ट्रीय अधिवेशन में (एक शाखा एक गाँव) योजना के आधार पर परिषद् के द्वारा देशभर में 1500 गांवों में शिक्षा, स्वास्थय, स्वावलम्बनतथा जैविक खेती के अंतर्गत विकसित करने की योजना है| इस अधिवेशन में पिछले दो वर्षों में के अनुभव के आधार पर महिला सशक्तिकरण तथा आत्मसुरक्षा शिविरों की सफलता का विश्लेषण कर ग्रामीण महिलाओं में स्वस्थ्य जागरूकता तथा स्वावलम्बन के प्रयास किये जायेंगे|
अधिवेशन के माध्यम से परिषद् के द्वारा विश्वविद्यालय व तकनिकी, प्रबंधन, वित्तीय तथा व्यावसायिक क्षेत्रों के युवा छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा|