todaybhaskar.com
desk| ग्लोबल नरमी से मंगलवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 125 तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 100 रुपए प्रति दस टूट गया। चांदी में 850 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट रही। चांदी कलदार के भाव पड़े रहे। उधर, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेेक्स में अगस्त डिलीवरी सोना 5.20 डॉलर बढ़कर 1224. 90 डॉलर प्रति औंस तथा सितंबर डिलीवरी चांदी 0.2 डॉलर की गिरावट से 16.09 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी।
– बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक सुरक्षित निवेश के लिए मांग घटने से सोमवार को ग्लोबल बाजार में सोना छह सप्ताह के न्यूनतम स्तर तक उतर गया था।
– हालांकि मंगलवार को घटे भावों पर लिवाली से सोने में हल्का सुधार देखने को मिला। वहीं ग्लोबल बाजार में चांदी में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
– इसके असर से घरेलू बाजार में सोने-चांदी में गिरावट देखने को मिली। जीएसटी के बाद बुलियन बाजार में सोने-चांदी की मांग भी कम है। इसकी वजह से सोने-चांदी के भावों पर दबाव बना हुआ है।