बस, कार और बाइक चुराने वाले चोर गिरफ्तार

बस, कार और बाइक चुराने वाले चोर गिरफ्तार
faridabad crime news,
डीएलएफ क्राइम ब्रांच के साथ खड़े आरोपी
faridabad crime news,
डीएलएफ क्राइम ब्रांच के साथ खड़े आरोपी

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। बस, कार और बाइक चुराने वाले दो चोरों को डीएलएफ क्राइम ब्रांच में गिरफ्तार किया है। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने एक स्कूल बस, एक कार और ग्यारह बाइक बरामद की हैं। चोरों का संबंध किस गिरोह से है और किन दूसरी घटनाओं में वह शामिल थे पुलिस इसकी पूछताछ कर रही है।
तीन दिसंबर 2013 की रात सेक्टर-31 से रामानुजन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की स्कूल बस चोरी हो गई थी। इस दौरान बल्लभगढ़ इलाके से एक सप्ताह में तीन-चार बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस आयुक्त ने वाहन चोरों को तलाश का जिम्मा डीएलएफ क्राइम ब्रांच को सौंपा था। 25 दिसंबर की रात इंचार्ज सतेंदर को मुखबिर ने वाहन चोरों के शहर में आने की सूचना दी। आईएमटी पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने भीमा निवासी झुप्पा, पलवल और उसके साथी सुंदर निवासी बामनबाड़ी भरतपुर, राजस्थान को शक के आधार पर रोका। दोनों अपनी बाइक के कागजात नहीं दिखा सके। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने बाइकें चोरी की होना कुबूल किया। हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की स्कूल बस, एक कार और ग्यारह बाइकें बरामद कीं। दोनों ने बताया कि वह फरीदाबाद, पलवल, नोएडा, गाजियाबाद के आसपास ही वाहन चुराया करते थे। पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
चोरी में पक्के, बेचने में कच्चे
चुटकियों में वाहन का ताला तोडक़र पार करने में माहिर भीमा और सुंदर इन्हें ठिकाने लगाने के बारे में नहीं जानते थे। यही वजह थी कि वह चोरी कर वाहनों को जमा करते रहे। सुंदर ने बताया कि चुराने के बाद वह बाइक गांव के ही युवकों को दो से तीन हजार रुपये लेकर चलाने के लिए दे देते थे। बस और कार कहां बेची जाए इसका उन्हें आइडिया नहीं था, ज्यादा दिन इन वाहनों को छिपा नहीं सके और पकड़े गए।

LEAVE A REPLY