टूडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) की कार्य योजना के अन्तर्गत एक से सात नवम्वर तक संचालित किए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करने के लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त दिनेश यादव ने कार्यालय में जिला के दोनों विकास खण्डों फरीदाबाद व बल्लबगढ़ के नोडल एवं कलस्टर अधिकारियों की बैठक ली।
दिनेश यादव ने कहा कि उक्त अभियान पूरे जिला के सभी गांवो में चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ताकि यह कार्यक्रम जिला के सभी गांवो में शत-प्रतिशत रूप में सफल बनाया जा सके।
इस मौके पर नोडल एवं कलस्टर अधिकारियो में फरीदाबाद के एस.डी.एम. महावीर प्रसाद, बल्लबगढ़ के एस.डी.एम. मुकुल कुमार, रमेश मुखीजा, प्रदीप कुमार, जिला रैडक्रास सोसायटी के सहसचिव बी.बी.कथूरिया मौजूद थे।