कर्मभूमि के छात्रों ने मनाई दिवाली

कर्मभूमि के छात्रों ने मनाई दिवाली
Karmabhoomi school faridabad

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। कर्मभूमि सी. सै. स्कूल नंगला रोड में दीपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन नंदराम पाहिल ने बच्चों को दीपावली पर ग्रीन पटाखे चलाने और प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पटाखों का उपयोग हमारी परंपरा का अंग है। चूंकि हमारी परंपरा पर्यावरण की पोषक रही है इसलिये हमें पर्यावरण हितैषी और सुरक्षित दीपावली मनानी चाहिए। यह काम प्रत्येक नागरिक अपने स्तर पर खुद कर सकता है।
नंदराम ने बच्चों को समझाया कि पटाखे चलाने से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है, ऐसे में ग्रीन पटाखे ही चलाएं और माननीय न्यायालयों के आदेश की पालना करते हुए सिर्फ आठ से 10 बजे के बीच ही पटाखे चलाएं। स्कूली छात्रों ने रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली की प्रिंसिपल मुकेश मलिक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि महानगरों में वाहनों के ईंधन से निकले धुएं के कारण सामान्यत: प्रदूषण का स्तर सुरक्षित सीमा से अधिक होता है। पटाखे उसे कुछ दिनों के लिये बढ़ा देते हैं। उसके कारण अनेक जानलेवा बीमारियों यथा हृदय रोग, फेफड़े, गालब्लेडर, गुर्दे, यकृत एवं कैंसर जैसे रोगों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए पटाखे नहीं चलाने चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY