महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंतियों पर कांग्रेसियों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंतियों को संयुक्त रूप से मनाया गया। इस अवसर पर ओल्ड फरीदाबाद के पथवारी माता मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार सिंगला एवं अन्य कांग्रेसियों ने दोनों महान नेताओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर लखन कुमार सिंगला ने दोनों नेताओं के चित्रों के समक्ष पुष्प अर्पित कर देश में एकता एवं अखंडता के लिए प्रार्थना की। सिंगला ने कहा कि इन दोनों नेताओं ने भारत को पुण्यभूमि बनाने में खुद को न्यौछावर कर दिया। उन्होंने भारत को वो नेतृत्व दिया कि उन्हें दुनिया याद करती है। एक ओर जहां महात्मा गांधी ने राजनीति में निरपेक्ष भाव से रहते हुए समाज को अनेक प्रकार के सिद्धांत प्रदान किए वहीं दूसरी ओर शास्त्री जी ने ईमानदारी एवं सच्चरित्रता की मिसाल पेश की। वह दोनों नेता अपने पीछे अपना चरित्र हमारे अवलोकन और स्वीकार करने के लिए छोड़ गए। यदि भारत के लोग उनके चरित्र को अपनाएं तो कोई कारण नहीं कि भारत पुन: सोने की चिडिय़ा और विश्वगुरु न बन सके।
सिंगला ने कहा कि आज राजनीति से सत्ता हथियाने के बाद लोग देश के लोगों का ही शोषण करने लगते हैं। वह देशवासियों को नहीं बल्कि कुछ चंदा देने वालों को देखकर नीतियां बनाते हैं। लेकिन इन महापुरुषों ने समाज के द्वारा और समाज के लिए राजनीति के सिद्धांत की नींव रखी, जिसे कांग्रेस पूरी तरह से मानती आई है। वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस ही आम आदमी का ख्याल रख सकती है।
इस अवसर पर सूरज डेढ़ा, राजेंद्र खारी, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, फरीदाबाद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितिन सिंगला, रोहताश गर्ग, संजय शर्मा,खुशबू खान, शशी शर्मा, सुमन मौर्या, कपूरचंद, मुकेश गर्ग, विनीत गर्ग, महेश सिंहल, शिवशंकर भारद्वाज, बालकिशन गोयल, ललित चौधरी, ओमबीर नरवत,बीरपाल नरवत, भीम ठाकुर, नवीन रावत, सतबीर रावत, देवेंद्र रावत, राहुल नागर, ललित बैसोया, कपिल जैन, कपिल गुप्ता, मास्टर एके सिंह, सतीश गिरी,ललित शर्मा, बिल्लू बैसला, नरेंद्र ठाकुर, विमल ठाकुर, राजेश ठाकुर, महेश ठाकुर,परवीन पहलवान, लक्ष्मण ठाकुर, करण सिंगला, जैनुअल हसन, अताउल्लाह,वसीम मिर्जा, अरशद खान, विजय कुमार, चौधरी भोपाल, राकेश अग्रवाल, राहुल राणा, काका चोपड़ा, पवन सैनी, प्रहलाद शर्मा आदि मौजूद थे।