अच्छे दिन आने वाले हैं नारे की काट ढूंढी कांग्रेस ने

अच्छे दिन आने वाले हैं नारे की काट ढूंढी कांग्रेस ने
rahul gandhi
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

Todaybhaskar.com
Desk| कांग्रेस ने 2019 के चुनाव के लिए  नारा तय कर लिया है। पार्टी ने 2014 के भाजपा के उस नारे की काट ढूंढ ली है, जिसके बल पर ‘मोदी लहर’ चली थी। कांग्रेस राहुल गांधी की अगुआई में ‘सच्चे दिन’ लाने का नारा देने जा रही है।

मोदी के बयानों के ‘झूठ’ उजागर करने की रणनीति
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार ‘सच्चे दिन आने वाले हैं’ का जिंगल तैयार हो रहा है। यह पिछले चुनाव के भाजपा के गीत की पैरोडी नहीं होगा। यह उससे अलग होगा। नए नारे को बल देने के लिए पार्टी कई लघु फिल्में भी बनवा रही है। इनमें भाजपा, खासतौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों के ‘झूठ’ को उजागर किया जाएगा।

पार्टी का सोशल मीडिया देख रहीं दिव्या रम्या स्पंदना की टीम इस काम में सक्रिय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले चार साल के भाषणों की 800 से अधिक क्लिपिंग्स सुनकर उनका तथ्यों से मिलान किया जा रहा है।

प्रिंटेड सामग्री के लिए कांग्रेस पिछले चुनाव में भाजपा के उन वादों की लिस्ट तैयार कर रही है, जो पूरे नहीं हुए। एक रणनीतिकार ने कहा कि ऐसे 200 से अधिक झूठे वादों की फेहरिस्त तैयार है। इसमें 20 बड़े मुद्दों के 10-10 ‘झूठे वादे’ शामिल किए गए हैं।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला कहते हैं कि साफ रणनीति है कि सच का प्रसार करना है। हम प्रोपगेंडा मैसेज कभी नहीं फैलाएंगे जिस तरह का दुष्प्रचार हमारी प्रतिद्वंद्वी पार्टियां करती हैं। इसीलिए हमने अपने कैंपेन का नाम ही सच भारत रखा है।

‘अबकी बार’ के जवाब में ‘अब जाओ मोदी सरकार’

‘सच्चे दिन’ की मेन थीम को कांग्रेस जिन दूसरे स्लोगंस से बल देगी वह 2014 की याद ताजा कराते हैं। ये नारे ‘अब जाओ मोदी सरकार’ की टोन पर हैं। मसलन- बहुत बढ़ी महंगाई की मार-अब जाओ मोदी सरकार, बहुत बढ़े महिलाओं पर अत्याचार-अब जाओ मोदी सरकार, बहुत बढ़े भगौड़ों के भ्रष्टाचार-अब जाओ मोदी सरकार।

इस सरकार के कथित भ्रष्टाचार पर बनाया ए-टू-जेड
बीजेपी को ‘भ्रष्टाचारी जनता पार्टी’ बताने के लिए ‘भ्रष्टाचार’ का ए-टू-जेड बनाया है। जैसे, ए-अडानी पावर स्कैम, बी-बाल्को स्कैम, सी-चिक्की स्कैम, डी-दाल स्कैम, ई-अर्थ क्वेक रिलीफ फंड स्कैम, एफ-फिशरीज स्कैम, जी-जीएसपीएस स्कैम, आई-इंडिगो रिफाइनरी स्कैम, जे-जयशाह स्कैम, के-केरल मेडिकल स्कैम, एल-ललित मोदी स्कैम, एम-मैट्रो रेल स्कैम, एन-नीरव मोदी स्कैम, ओ-आॅपरेशन वेस्टएंड, पी-पीडीएस छत्तीसगढ़ स्कैम क्यू-क्वेरी स्कैम, आर-राफेल स्कैम, एस-एसएससी स्कैम, टी-टेंडर स्कैम,यू-यूटीआई स्कैम, वी-व्यापम, डब्ल्यू-वेट मेजरमेंट इंस्पेक्टर स्कैम, एक्स-एक्सरे टैक्निशियन स्कैम, वाई-येदिरप्पा स्कैम, जेड-जुबिन स्मृति ईरानी लैंड स्कैम।

LEAVE A REPLY