दिल्ली एनसीआर में कोहरे की चादर बिछी

दिल्ली एनसीआर में कोहरे की चादर बिछी
kohra news

kohra news

टुडे भास्कर डॉट कॉम
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज भी जमा देनी वाली ठंड है. आज सुबह न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री चला गया. इसके साथ ही आज दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा भी छाया हुआ है. पूरे देश में कोहरे की वजह से करीब 131 ट्रेनें प्रभावित है और देरी से चल रही हैं. दिल्ली आने वाली 2 फ्लाइट रद्द और 9 फ्लाइट्स देरी से चल रही है.
दिल्ली से जाने वाली 2 फ्लाइट रद्द और 12 फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है. दिल्ली में कल की अपेक्षा आज घना कोहरा छाया हुआ है. लेकिन ठंड और कोहरे की वजह से देश भर में 131 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. दिल्ली में विमानों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है.
दिल्ली एनसीआर में आज घने कोहरे की वजह से कई जगह विजिबिलिटी शून्य हो गई.
सर्दी से लोगों की जिंदगी पर असर भी पड़ा है. सबसे ज्यादा असर रेल यातायात पर पड़ा है. ट्रेनों की लेट-लतीफी के बाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है.
वहीं उत्तराखंड के नैनीताल में सर्दी की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है. 14-15 और 16 दिसंबर को हुई भारी बर्फबारी की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कई दिनों से नैनीताल और आसपास के इलाकों में बिजली गायब है. इलाके में सैलानियों की पसंदीदा जगह मुक्तेश्नर जाने के रास्ते बंद पड़े हुए हैं.
यूपी में कोहरे और ठंड से उप्र में जनजीवन प्रभावित
दिल्ली ही नहीं यूपी में भी ठंड की मार है. लखनऊ, वाराणसी में तापमान 4-5 डिग्री के आसपास है. कई शहरों में स्कूलों को देरी से खोलने के आदेश दिये गये हैं. कोहरे और भीषण सर्दी की वजह से लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में और अधिक गिरावट आने की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता ने बताया कि उप्र में कोहरे और ठंड का दौर अभी कई दिनों तक जारी रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी.
अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है.
लखनऊ के अलावा सोमवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री, कानपुर का 6 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 5.6 डिग्री और गोरखपुर का 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उल्लेखनीय है कि रविवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया. रविवार को तापमान 4.2 डिग्री सेल्सिसय दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों के दौरान नजीबाबाद का तापमान सबसे कम 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, मेरठ में कोहरे का असर जबर्दस्त होने से लगभग एक दर्जन रेलगाड़ियां अपने नियत समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं.
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे के अधिकारियों के मुताबिक, कोहरे की वजह से सुबह की कई उड़ानों के समय में परिवर्तन किया गया है. दृश्यता कम होने की वजह से विमानों के संचालन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे के आसपास दृश्यता का स्तर 100 मीटर से भी कम है, जिसकी वजह से उड़ानें प्रभावित हो रही हैं.

LEAVE A REPLY