टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद की पुरानी चुंगी स्थित 2 दुकानों व एक प्लाट पर बदमाशों द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। जब इसकी शिकायत थाना ओल्ड फरीदाबाद पुलिस को दी गई तो पुलिस ने कब्जाधारियों का ही पक्ष लेते हुए पीडितों को ही बंद करने की धमकी दी। आज इस बारे में सैंकडों लोग विधायक विपुल गोयल से मिला और उनसे न्याय की गुहार लगाई।
जानकारी के अनुसार गोपाल सैनी पुत्र बलसिंह सैनी एवं जयभगवान पुत्र कन्हैयालाल ने बताया कि पुरानी चुंगी पर बोहरा सैनी धर्मशाला के साथ उनकी 2 दुकानें व एक प्लाट है जिसे उन्होंने संपत मंगला व डालचंद को किराए पर दी थी। उन्होंने बताया कि जब तक कन्हैयालाल जीवित थे तब तक संपत व डालचंद उन्हें किराया देते रहे, परंतु उनके मरने के बाद 17 दिसंबर को संपत मंगला ने कुछ बदमाशों को बुलाकर उनकी दुकानों व प्लाट पर कब्जा कर लिया तथा दूसरी दुकान का सामान भी बाहर फैंक दिया। जब इस बारे में संपत मंगला से उन्होंने बताया कि तो उसने कहा कि यह दुकानें व प्लाट उसका है, जिसकी उसके पास रजिस्ट्री भी है यह सुनकर व दंग रह गए। पीडित गोपाल व जयभगवान ने बताया कि जब इसकी शिकायत लेकर वह पुलिस के पास पहुंचे तो थाना प्रभारी ने उल्टे उन्हे ही बंद करने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। विधायक विपुल गोयल ने उनकी बातों को सुनकर उन्हें आश्वासन दिया कि वह किसी के साथ अन्याय नहीं होनें देंगे। इस मामले में रविवार को दोनों एक पंचायत भी बुलाई गई है।
विधायक से मिलने वालों में प्रेमचंद सैनी, रमेश सैनी, कमल सैनी, पवल, ऐदल, रामपाल, बीरङ्क्षसह, अमित, छज्जन सिंह,, धर्मपाल, बालकिशन सैनी, देवेंदर, नानक, हेतराम, सचिन, सूरज, मुकेश, रोहित, चंदर सहित अन्य लोग मौजूद थे।