सीएम दरबार पहुंची वार्ड एक के छठ घाट की लड़ाई

सीएम दरबार पहुंची वार्ड एक के छठ घाट की लड़ाई
cm manohal lal khattar

Todaybhaskar.com
Faridabad| वार्ड एक में बन रहे छठ घाट रजनीतिक रूप लेता जा रहा है| पिछले दिनों स्थानीय वार्ड पार्षद सपना डागर ने सेक्टर-56 स्थित छठ मैया मंदिर के नजदीक छठ घाट को बनाने के लिए सरकार ने मंजूरी दी थी | उनका कहना है कि यह घाट सरकार की ओर से पास किया गया था लेकिन एनआईटी 86 के विधायक अपनी राजनीति को चमकाने के लिए पूर्वांचल समाज के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं|  वह घाट को केंसल करवाकर पूर्वांचल के लोगों का मजाक बनाना चाहते है| जिसको लेकर भाजपा नेता मुकेश डागर ने सीएम विंडो पर शिकायत दी है कि सरकार द्वारा पास किया गया छठ घाट को केंसल न किया जाए|
यह बात हर नेता जानता है कि इस वार्ड – 1 में भाजपा का कोई जनाधार नहीं था, नगर निगम चुनाव में अपने घर की महिला को चुनाव जितवाकर भाजपा नेता भाई मुकेश डागर ने अपने प्रयासों से यहाँ भाजपा का एक मज़बूत आधार स्थापित किया| जिसको लेकर स्थानीय विधायक हर मुद्दे को राजनीतीक रंग देकर इस वार्ड व पूरी NIT- 86 विधानसभा में बीजेपी सरकार की किरकिरी करवाने पर उतारू हैं|
विधायक जी कुछ लोगो के बहकावे में आकर भाजपा नेता भाई मुकेश डागर के हर काम को रूकवाकर भाजपा सरकार कि धू-धू करवाने में मस्त हैं पर विधायक ये नहीं जानते कि ऐसे लोग आज उनके साथ हैं तो कल उन्हें छोड़कर कहीं भी भाग सकते हैं|
बताते चले कि क्षेत्र की जनता को उसी स्थान पर छठ घाट चाहिए जहाँ वो पिछले कई सालों से छठ पूजा मनाते आ रहे हैं|

LEAVE A REPLY