बारिश में आफत बना अंडरपास

बारिश में आफत बना अंडरपास
old faridabad underpass

-जलभराव के कारण बीच में फंसा ट्रेक्टर
-जान बचाकर बाहर निकलते हैं लोग
Yashvi Goyal 
फरीदाबाद। सोमवार रात आई बारिश से ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास के नीचे जलभराव के कारण ट्रेक्टर बीच में ही फंस गया। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी का भराव देखते हुए ट्रैक्टर मालिक को वाहन छोडकर ही वहां से निकलना पड़ा। वहीं पैदल चालक साइड में बने फुटपाथ पर चलकर किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। हालात यह थे कि जलभराव के बाद भी अंडरपास में बिजली भी नहीं थी। जिससे लोग फोन की टार्च जलाकर बाहर निकले।

#चुनाव में उठता है अंडरपास का मुद्दा
विधाानसभा के चुनाव में ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास का मुद्दा उठाया जाता है। हर प्रतिनिधि यह कहता है कि उनकी सरकार आएगी तो वह जलभराव की समस्या को खत्म करेंगे लेकिन चुनाव में जीत पाने के बाद उन्हें इस बारें में ध्यान तक नहीं रहता। जिसके खामियाजा जनता को उठाना पड़ता है। बरसात के समय अंडरपास स्थानीय लोगों के लिए आफत तक बन जाता है।

#प्रशासन का इस ओर नहीं कोई ध्यान
बरसात के मौसम में हर वर्ष ओल्ड अंडरपास के अंदर इस तरह ही जलभराव हो जाता है। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत प्रशासन व स्थानीय नेताओं से की है लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता। हाल ही में उपायुक्त अतुल कुमार की ओर से बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या को हल करने के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए थे लेकिन उसके बाद भी अंडरपास में दिन भर पानी भरा रहा।

old faridabad underpass
ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास में जलभराव के कारण बीच में फंसा ट्रेक्टर।

 

LEAVE A REPLY