भरे बाजार वृद्धा की करते रहे पिटाई

भरे बाजार वृद्धा की करते रहे पिटाई
faridabad crime

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। कुछ बदमाशों ने एक वृद्धा को इतना मारा कि वह अधमरी हो गई। बुजुर्ग को बचाने पहुंचे पति को भी हमलावारों ने जमकर पीटा। ऊपर से पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की तो अब सीएम विंडो को खटखटाया है।
संजय कॉलोनी 22 फुट रोड निवासी बुजुर्ग चंद्रपाल पाठक ने बताया कि 30 मार्च को उनकी पत्नी विमलेश पाठक किसी काम से घर से बाजार गई थीं जहां कुछ लोगों ने उनपर जानलेवा हमला किया। आरोपियों में भोलू, खेमचंद, प्रवीन, राजेंद्र, भोला, योगेश, मुक्के, सोनू, हरदत्त आदि करीब एक दर्जन लोग शामिल थे। इन लोगों ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और लात घूंसे डंडे, लाठी, सरिया, गंडासा आदि के साथ हमला किया। जिससे वृद्धा की आंख पर काफी चोट आई और पैर पर लंबा एवं गहरा घाव बन गया।
आरोप है कि बात की जानकारी मिलने पर दौड़े वृद्धा के पति 70 वर्षीय चंद्रपाल पाठक की भी इन लोगों ने पिटाई की। बुजुर्ग दंपत्ति को भरे बाजार पीटा गया लेकिन कोई उन्हें बचाने के लिए नहीं आया। इस बारे में जब पुलिस को शिकायत दो तो आरोप है कि उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की। परेशान दंपत्ति ने अब सीएम विंडो पर अपनी व्यथा बताई है। चंद्रपाल पाठक ने बताया कि एक साल पहले भी उन पर हुए हमले की पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की थी, इस मामले में अदालत के आदेश पर चिकित्सकों के बयान होने हैं। इसी बात से डर कर आरोपियों ने उन पर हमला किया है। जिसके बाद उनका घर से निकलना दुर्भर हो गया है।
उनके बेटे कृष्णकांत ने बताया कि चूंकि वह समाज से विरक्त होकर साधू हो गए हैं इसका फायदा उठाने के लिए यहां कुछ दबंग उनके मकान को कब्जाना चाहते हैं इसलिए आए दिन उनके माता पिता को परेशान करते हैं। कृष्णकांत ने बताया कि उनके माता पिता को न्याय दिलाने के लिए उन्हें भी आवाज उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है। चूंकि माता पिता की ऐसी हालत को वह यूं ही नहीं देख सकते हैं इसलिए यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वह सीएम मनोहर लाल खट्टर से चंडीगढ़ मिलने भी पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY