हर साल 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ घोषित करेगी संयुक्त राष्ट्र

हर साल 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ घोषित करेगी संयुक्त राष्ट्र
demo photo

टुडे भास्कर डॉट कॉम
नई दिल्ली। हर वर्ष 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में आज संयुक्त राष्ट्र एलान करेगा। इससे पहले बीते सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में अपने पहले संबोधन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की जोरदार पैरवी की थी।
इस प्रस्ताव में उन्होंने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दिए जाने की भी बात कही थी। मोदी की इस पहल का 170 देशों ने समर्थन किया था।
योगगुरू बाबा रामदेव ने संयुक्त राष्ट्र की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इससे दुनिया में भारत का मान बढ़ेगा।
इससे पहले बीती रात दिसंबर को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जानकारी दी थी कि तीन महीने पहले प्रधानमंत्री ने विश्व समुदाय से आग्रह किया था कि भारत की योग विद्या को विश्व योग दिवस के रुप में मनाया जाना चाहिए। मुझे यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि इसके लिए हमें 170 देशों का समर्थन मिल चुका है और आज से चार दिन बाद संयुक्त राष्ट्र 21 जून को ‘विश्व योग दिवस’ के रुप में घोषित कर देगा।

LEAVE A REPLY