जीवा स्कूल में कृमि मुक्त दिवस पर बच्चों को खिलाई दवाई 

जीवा स्कूल में कृमि मुक्त दिवस पर बच्चों को खिलाई दवाई 
jiva public school

Todaybhaskar.com
faridabad| हरियाणा में सभी स्कूलों में राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस मनाया गया। हरियाणा में 6 से 19 साल के सभी बच्चों को पेट के कीड़ों की दवाई (चबाने वाली गोली) सभी सरकारी व निजी स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क वितरित की गई जिसमें जीवा पब्लिक स्कूल में भी छात्रों को गोलियाँ वितरित की गई।
छात्रों को कई सावधानियाँ बरतने के लिए भी कहा गया जैसे की दवाई लेने से पहले छात्रों को आधे घंटे पहले खाना खाने के लिए कहा गया। खाली पेट किसी भी छात्र को गोली नहीं दी गई जिससे की किसी छात्र को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके साथ ही छात्रों को गोली के बाद भी कुछ खाने की सलाह दी गई। छोटे बच्चों का गोली देने से पहले इस बात का भी ध्यान रखा गया कि गोली को इस प्रकार से दी जाए कि उन्हें कोई परेशानी न हो।
साथ ही बच्चों को यह भी सलाह दी गई की वे नंगे पाँव न धूमें क्योंकि अक्सर नंगे पैर घूमने वाले बच्चों की कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जो बच्चों के स्वास्थ्य पर असर डालते हैं। सरकार की ओर से किया गया यह प्रयास बहुत सराहनीय था जिसमें जीवा पब्लिक स्कूल ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया एवं विद्यालय में उपस्थित प्रत्येक बच्चे को दिये गए निर्देशानुसार गोली का सेवन करवाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम का अवलोकन किया साथ ही विद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती चन्द्रलता चौहान एवं प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम भी उपस्थित रहीं। अभिभावकों ने विद्यालय के इस कार्यक्रम की सराहना भी की।

कैप्शन :- 2 – कृमि मुक्त दिवस के अवसर पर जीवा स्कूल में छात्रों को दवाई देती हुई अध्यापिका
6 – कार्यक्रम के दौरान छात्र दवाई लेते हुए

LEAVE A REPLY