-एक दिन पहले ही हुआ है जिला पुलिस आयुक्त का तबादला
Yashvi Goyal
फरीदाबाद। तिगांव क्षेत्र में 25 हजारी ईनामी बदमाश हरिया ने दिनदहाड़े 40 से 50 राउंड गोलियां चलाकर लोगों में दहशत पैदा करने की कोशिश की है। इसे बदमाश हरिया की ओर से पुलिस को खुला चैलेंज माना जा रहा है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही जिला पुलिस आयुक्त डा हनीफ कुरैशी का तबादला हुआ है और नए पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो के पदभार संभालने से पहले बदमाश ने इस कार्रवाई को अंजाम दियाह ै।
इलाके के घोषित बदमाश हरिया ने बीती रात अपने साथियों के साथ मिलकर एक घर की दीवार पर करीब 40 – 50 गोलियों की अंधाधुध फायरिंग की, जिसमें किसी व्यक्ति को कोई नुक्सान नहीं हुआ। माना जा रहा है कि बदमाश हरिया भूरा नाम के व्यक्ति को मारने के लिए यहां आया था। लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका। इस मकान की दीवारों पर हरिया व उसके साथियों द्वारा चलाई गोलियों के निशान देखकर लगता है कि जैसे यह छेद किसी छैनी या हथोडे से किए गए हैं।
मूलत: भैंसरावली निवासी पवन उर्फ हरिया जिला पुलिस द्वारा घोषित बदमाश है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी है। तिगांव निवासी भूरा की मां चंद्रा ने बताया कि रात करीब एक बजे सभी घर में सोये हुए थे तभी हरिया अपने साथियों के साथ आया और भूरा को दरवाजे पर बुलाने लगा लेकिन उन्होंने भूरा के घर में न होने की बात कहकर दरवाजा बंद कर लिया। जिसके बाद हरिया ने अपने साथियों के साथ उनके घर पर गोलियां दागना शुरू कर दिया और फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस गोलियों खाली पड़े खोल और अन्य सबूत एकत्रित कर जांच शुरू कर दी है।