Todaybhaskar.com
उन्नाव| नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक एनजीओ की तरफ से लगाए गए ऑपरेशन कैंप में टॉर्च की रोशनी में आंखों का ऑपरेशन किया गया। हद तो तब हो गई, जब इन मरीजों को कड़ाके की ठंड़ में जमीन पर लिटा दिया गया। बता दें कि पहले भी जय अम्बा सेवा समिति को 2007 मे सरकार ने एक ऐसे ही मामले मे ब्लैक लिस्ट किया था। 32 थी मरीजों की संख्या….
-इस आई कैंप में मरीजों की संख्या 32 की थी। दोपहर के वक्त से बुजुर्गों की लाइन लगनी शुरु हुई। पहले आई कैंप में डॉक्टरों ने मरीजों को देखा।
-शाम के वक्त ऑपरेशन की बारी आई, तब बिजली चली गई। जनरेटर नहीं चलाया गया। कार्यक्रम चलाने वाले एनजीओ ने कोई व्यवस्था नहीं की। उसके बाद डॉक्टरों ने टॉर्च की रोशनी में सभी 32 मरीजों का ऑपरेशन कर दिया।
जमीन पर मरीजों को लेटाया
– ऑपरेशन के बाद मरीजों को जमीन पर लेटा दिया गया। मरीजों को खुद नाश्ता और भोजन लाने के लिए कह दिया गया था।
CMO ने दिया ये बयान
-उन्नाव के सीएमओ ने अपने सस्पेंशन ऑर्डर से पहले कहा, ” हम अभी नए-नए आए है। मुझे जानकारी नहीं हैं। एनजीओ को जो परमिशन मिली थी,आगे नहीं मिलेगी। इस घटना के लिए उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उसको ब्लैकलिस्ट में डाल देंगे।”
उन्नाव के CMO को हटाया गया
– इस मामले के सामने आने के बाद हेल्थ मिनिस्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उन्नाव के सीएमओ को हटा दिया है। उन्होंने कहा, “आईकैंप कानपुर के एनजीओ ने लगाया था|