हरियाणा सरकार ने 282 पदों पर निकाली भर्तियां

हरियाणा सरकार ने 282 पदों पर निकाली भर्तियां
jobs

todaybhaskar.com
चंडीगढ़| हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 282 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
ऑनलाइन आवेदन आयोग की वैबसाइट www.hssc.gov.in का उपयोग करके पहली से 22 जनवरी, 2018 को रात 11:59 बजे तक भरे जा सकते हैं। इसके बाद वैबसाइट लिंक बंद हो जाएगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना, समय पर ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी गई है।
जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, उनमें शहरी स्थानीय निकाय-सह-अग्निशमन सेवाएं विभाग में फायर स्टेशन ऑफिसर के 10 पद तथा सब-फायर ऑफिसर के 26 पद और उच्चतर शिक्षा विभाग में तबला वादक के 23 पद, जूनियर लैक्चरर असिस्टेंंट के 61 पद तथा प्रयोगशाला सहायक के 162 पद शामिल हैं।
उम्मीदवारों को, आवेदन पत्र में उनके द्वारा भरे जाने वाले सभी विवरणों की जांच करने तथा आवेदन अंतिम तौर पर जमा करवाने से पहले अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों की सत्यतता भी सुनिश्चित करने को कहा गया है क्योंकि आयोग द्वारा किसी भी विवरण के परिवर्तन हेतु किसी आग्रह पर विचार नहीं किया जाएगा। कार्यालय द्वारा कोई भी ऑफलाइन आवेदन पत्र या डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र की प्रति स्वीकार नहीं की जाएगी। योग्यता या पात्रता शर्तें या अन्य दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि, जोकि 22 जनवरी, 2018 है, के अनुरूप निर्धारित किए जाएंगे। जो उम्मीदवार कटऑफ तिथि को योग्यता तथा पात्रता की शर्तें पूरी नहीं करते, उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। इसके अतिरिक्त, न्यूनतम योग्यता के रूप में किसी गोपनीय परिणाम पर विचार नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY