गुजरात चुनाव में पुदीना चाय भी फैक्टर

गुजरात चुनाव में पुदीना चाय भी फैक्टर
gujrat election

yashvi goyal
faridabad। गुजरात चुनाव में पुदिना चाय भी वोटरों को लुभाने के काम आई है। गुजरात की पुदिना चाय पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। गुजरात में जाने वाले पर्यटक पुदिना चाय का सेवन करना नहीं  भूलते। ऐसे में जब गुजरात चुनाव पर पूरे देश की नजर है तो लोग चाय का मजा लेते हुए चुनाव नतीजों पर बहस कर रहे हैं।
वैसे तो गुजरात के पोहा और जलेबी फाफड़ा बहुत प्रसिद्ध है लेकिन सर्दी के मौसम में वोटरों को चाय बहुत लुभा रही है। ऐसे में चाय की दुकानों पर  भीड़ लगी हुई है।
पुदिना चाय बनाने की विधि
जैसे आप घर में रोजाना दूध वाली चाय बनाते हैं वैसे ही सिर्फ उस चाय को उबालते हुए पुदिना डाल लें और चाय बनने के बाद उसमें थोड़ा सा नींबू रस डालकर किसी को भी दे सकते हैं। चाय की खुशबू ही किसी भी व्यक्ति को चाय पीने पर मजबूर कर देगी।

LEAVE A REPLY